रांचीः गोंदा पुलिस ने गुरुवार की शाम कांके रोड स्थित हंस मार्ग से मोनू सिंह और शूटर राजीव रंजन सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से एक नाइन एमएम की लोडेड पिस्टल, एक कट्टा और चाकू बरामद की है.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के वक्त दोनों शराब के नशे में थे. दोनों को बाद में मेडिकल जांच के लिए पुलिस सदर अस्पताल ले गयी. वहां हंगामा किया और जांच करवाने से इनकार कर दिया. बाद में दोनों को रिम्स ले जाया गया.
पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि गिरफ्तारी से पहले दोनों शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे. लोगों की सूचना पर गश्ती दल में शामिल पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. राजीव रंजन सिंह हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर निकला है. मोनू सिंह भी पूर्व में जेल जा चुका है.