रांचीः कांग्रेस महानगर की कमेटी भंग होने की संभावना है. महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नये सिरे से कमेटी का गठन करेंगे.
निष्क्रिय पदाधिकारियों को कमेटी से हटाया जायेगा. ऐसे पदाधिकारी, जो पार्टियों की बैठक से लगातार गैर हाजिर रहते हैं, सांगठनिक कामकाज में रुचि नहीं ले रहे हैं, उनसे पार्टी किनारा करेगी. महानगर कमेटी में नये और युवाओं की भागीदारी बढ़ सकती है.
करीब एक दर्जन लोगों को महानगर की वर्तमान कमेटी से हटाया जा सकता है. महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत से इस संबंध में बातचीत भी की है. सूचना के मुताबिक, प्रदेश अध्यक्ष ने फेरबदल को हरी झंडी दे दी है. नयी कमेटी की घोषणा दो-चार दिनों के अंदर हो सकती है.
प्रखंड अध्यक्षों पर भी गिर सकती है गाज : महानगर के प्रखंड अध्यक्षों पर भी गाज गिर सकती है. शहर के विभिन्न प्रखंड और वार्ड के पदाधिकारी सांगठनिक कामकाज में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं.
महानगर अध्यक्ष ने फेरबदल की सूची में कई प्रखंड अध्यक्षों के नाम भी शामिल किये हैं. दूसरी पार्टियों से आये लोगों को नयी कमेटी में जगह मिल सकती है.