नयी दिल्ली. त्रासदी के वक्त अपने देश और परिवार के सदस्यों से काफी दूर यहां पढ़ाई कर रहे सैकड़ों नेपाली छात्र भूकंप प्रभावित अपने देश में राहत और मदद भेजने के मकसद से धन जुटाने में जी जान से जुटे हैं. हिमालयी देश में शनिवार को आये 7.9 तीव्रता के भूकंप और इसके बाद आये भूकंपों मंे वहां 6,000 से अधिक लोगों की जानें गयीं तथा देश की चर्चित इमारतें जमींदोज हो गयीं. दिल्ली में चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई कर रहे प्रज्वल बासनेत (20) ऐसे ही छात्र हैं जो छह-सात साथी छात्रों के समूह का हिस्सा बन क्लास के बाद धन जुटाने की मुहिम में शामिल हुए. बासनेत ने बताया, ‘हम करीब 500 छात्र हैं जो धन जुटाने में स्वयंसेवक के तौर पर काम कर रहे हैं. हम एक ही जगह पढ़ते हैं लेकिन हम नेपाल के अलग अलग इलाकों से हैं और हमने एक साथ मिलकर राहत सामग्री, दवाइयां और अन्य जरुरी सामान को वहां भेजने में अपनी ऊर्जा झोंकने का फैसला किया है.’ उन्होंने कहा कि राहत सामग्री की पहली खेप पहले ही भेज दी गयी है और जरुरी सामान को इकट्ठा करते ही हम दूसरी खेप भी भेज देंगे. बासनेत नेपाल में राजधानी काठमांडो से करीब 350 किलोमीटर दूर इटहरी के रहने वाले हैं. इन दिनों वह उद्यानों, मॉल और दिल्ली मेट्रो परिसर जैसे सार्वजनिक जगहों पर बडे़ बडे़ अक्षरों में ‘सेव नेपाल’ लिखे दान पेटी के साथ दिख सकते हैं. इसी तरह से चितवन जिले से आने वाले उनके दोस्त सागर उपरेती पोस्टर के साथ आस पास के लोगों का ध्यान खिंचते दिखते हैं और लोगों से इसमें शामिल होने की अपील करते हैं.
BREAKING NEWS
नेपाली छात्रों ने जुटाये धन
नयी दिल्ली. त्रासदी के वक्त अपने देश और परिवार के सदस्यों से काफी दूर यहां पढ़ाई कर रहे सैकड़ों नेपाली छात्र भूकंप प्रभावित अपने देश में राहत और मदद भेजने के मकसद से धन जुटाने में जी जान से जुटे हैं. हिमालयी देश में शनिवार को आये 7.9 तीव्रता के भूकंप और इसके बाद आये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement