28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप पीडि़तों की शांति व कल्याण के लिए अनुष्ठान

रांची. अखिल भारतीय पीठ परिषद के तत्वावधान कोकर बाजार टांड स्थित शिव हनुमान मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान किया गया. वैदिक रीति-रिवाज से गणेश की वंदना की गयी एवं प्राकृतिक आपदा में मृत लोगों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए आहूति दी गयी. हनुमान चालिसा […]

रांची. अखिल भारतीय पीठ परिषद के तत्वावधान कोकर बाजार टांड स्थित शिव हनुमान मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान किया गया. वैदिक रीति-रिवाज से गणेश की वंदना की गयी एवं प्राकृतिक आपदा में मृत लोगों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए आहूति दी गयी. हनुमान चालिसा के साथ सभी देवी देवताओं का आह्वान किया गया. मौन भी रखा गया. परिषद के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभूषण पाठक ने कहा कि पृथ्वी पर पाप बढ़ता जा रहा है, धर्म और कर्तव्य केप्रति लोगों में द्वेष बढ़ता जा रहा है. मानवता भी धनोपार्जन से जुड़ गयी है. कार्यक्रम में पंडित श्रवण कुमार पांडेय, कुमारी शुभांगी, शिवांगी, आरती, रंजू, सरिता पूनम, नीरा रानी भूवनेश्वरी, अपूर्णा डे आदि मौजूद थीं. आयोजन को सफल बनाने में जानकी पाठक का सहयोग रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें