रांची: राज्य में नये वीमेंस कॉलेज (महिला महाविद्यालय) के निर्माण का काम धीमी गति से चल रहा है. राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2012-13 के दौरान राज्य के सभी जिलों में कम से कम एक वीमेंस कॉलेज खोलने का निर्णय लिया था.
अभी राज्य के 24 में से 14 जिलों में कोई महिला कॉलेज नहीं है. महिला साक्षरता को बढ़ावा देने के इस निर्णय के बाद गत वित्तीय वर्ष में सिद्धो-कान्हो विश्व विद्यालय (विवि) के तहत साहेबगंज व पाकुड़ तथा कोल्हान विवि के तहत खरसांवा व बहरागोड़ा में महिला कॉलेज बनाना तय हुआ था. पहले चरण में सरकार ने उक्त सभी चार कॉलेज के लिए चार करोड़ रु का बजट प्रावधान किया था.
सभी कॉलेजों को एक-एक करोड़ रु दिये गये. इधर चालू वित्तीय वर्ष में भी इन कॉलेजों को एक-एक करोड़ रु मिलने हैं. अभी इन कॉलेजों के लिए जमीन चिह्न्ति की जानी है. दरअसल, उन जिलों में महिला कॉलेज निर्माण को प्राथमिकता देने पर सहमति बनी है, जहां महिला साक्षरता की दर 35 फीसदी से कम है. 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य के सभी जिलों में महिला साक्षरता दर 35 फीसदी से अधिक हो गयी है.