रांची. राज्य में बच्चियों के बेहतर स्वास्थ्य, पोषण एवं शिक्षा सहित सर्वागीण विकास की समुचित व्यवस्था करने के लिए मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना की शुरुआत वर्ष 2011 में की गयी.
योजना एवं विकास विभाग की ओर से संचालित इस योजना के अंतर्गतनवंबर 2010 के बाद से जन्मी बेटियों का भविष्य संवारने के लिए सरकार एकमुश्त राशि देगी. बालिका के 21 वर्ष होने पर सरकार एक लाख से अधिक रुपये देगी.
योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को कम करना, शिक्षा दर बढ़ाना, स्कूल ड्रॉप आउट दर को कम करना, स्वास्थ्य, एनिमिया जैसी बीमारियों को कम करना एवं बाल विवाह पर रोक लगाना है. बालिका का संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास करना इस योजना का उद्देश्य है.