28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान से लाखों के जेवर गायब

राजधानी रांची में बढ़ी चोरी और लूट की घटनाएं रांची : चुटिया महादेव मंडा के समीप जीएस अलंकार ज्वेलरी दुकान से मंगलवार को बैग में रखे लाखों के सोने और चांदी के जेवरात समेत अन्य सामानों की चोरी हो गयी. घटना को लेकर अरविंद कुमार ने चुटिया थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी […]

राजधानी रांची में बढ़ी चोरी और लूट की घटनाएं
रांची : चुटिया महादेव मंडा के समीप जीएस अलंकार ज्वेलरी दुकान से मंगलवार को बैग में रखे लाखों के सोने और चांदी के जेवरात समेत अन्य सामानों की चोरी हो गयी. घटना को लेकर अरविंद कुमार ने चुटिया थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार अरविंद कुमार रोजाना रात में दुकान में रखे सोने और चांदी के जेवरात बैग में रख घर चले जाते थे. वह अगले दिन वह बैग लेकर दुकान खोलने पहुंचे. दुकान खोलने के बाद जेवरात से भरा बैग दुकान के अंदर रख पानी पीने लगे. इसी दौरान किसी ने हाथ साफ कर दिया. बैग में कितने रुपये के जेवरात थे, पुलिस इस बारे में छानबीन कर रही है.
रांची : अरगोड़ा के कार्तिक उरांव चौक के निकट मंगलवार को बाइक सवार दो अपराधी महिला पुष्पा देवी के गले से सोने की चेन खींच फरार हो गये. घटना दिन के करीब 11.30 बजे की है.
हरमू हाऊसिंग कॉलोनी निवासी महिला अपने घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक दुकान से चूड़ी व अन्य सामान खरीदने गयी थी. वापस लौटने के दौरान अपराधियों ने उनके गले से चेन छीन लिया और भाग निकले.
इससे महिला के गले में खरोंच भी लग गयी. महिला ने पुलिस को बताया कि बाइक चलाने वाला युवक हेलमेट पहने था, जबकि पीछे बैठा युवक कपड़े से मुंह बांधे हुए था. महिला ने पुलिस को बताया कि बाइक के पीछे नंबर 7014 लिखा हुआ था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें