19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजी दो में प्लॉट दर्ज कराने को लेकर लगेगा कैंप…..ओके

-प्लॉट दर्ज नहीं होने पर ऑनलाइन नहीं हो सकेगा म्यूटेशन खलारी . अंचल कार्यालय खलारी में मंगलवार को सीओ सच्चिदानंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में अंचल कर्मियों की बैठक हुई. सीओ ने कहा कि कई रैयत ऐसे हैं जिनका पंजी दो में खाता दर्ज है, परंतु प्लॉट दर्ज नहीं है. वैसे रैयतों के सत्यापन के […]

-प्लॉट दर्ज नहीं होने पर ऑनलाइन नहीं हो सकेगा म्यूटेशन खलारी . अंचल कार्यालय खलारी में मंगलवार को सीओ सच्चिदानंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में अंचल कर्मियों की बैठक हुई. सीओ ने कहा कि कई रैयत ऐसे हैं जिनका पंजी दो में खाता दर्ज है, परंतु प्लॉट दर्ज नहीं है. वैसे रैयतों के सत्यापन के लिए सभी राजस्व कर्मचारियों को पंचायत स्तर पर कैंप लगाने का निर्देश दिया गया. लपरा, हुटाप व चूरी पश्चिमी में नौ मई, तुमांग, खलारी व चूरी मध्य में 11 मई, बुकबुका, मायापुर व चूरी दक्षिणी में सात मई, विश्रामपुर, चूरी उत्तरी में 14 मई, चूरी पूर्वी में छह मई , बनमे में 13 मई तथा राय में 16 मई को कैंप लगाया जायेगा. सीओ ने बताया कि पंजी में प्लॉट संख्या दर्ज नहीं होने पर ऑन लाइन म्यूटेशन नहीं हो सकेगा. खलारी अंचल में ऑनलाइन म्यूटेशन शुरू कर दिया गया है. बैठक में अंचल निरीक्षक हरेंद्र सिंह, राजस्व कर्मचारी वेल्डन लकड़ा, दिलीप उरांव, मुकेश महतो, अंचल सहायक संजय कुमार, राम टोप्पो, कार्तिक कुमार लाल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें