रांची. रांची विवि में वर्ष 2008 में नियुक्त व्याख्याता मंगलवार को राज्य की शिक्षा मंत्री नीरा यादव से मिले. व्याख्याताओं ने मंत्री को बताया कि उनकी नियुक्ति जेपीएससी के माध्यम से वर्ष 2008 में हुई है. अब तक सेवा संपुष्टि नहीं हो सकी है. इन शिक्षकों को ग्रेड पे बढ़ोतरी भी नहीं मिल रही है. इससे इन व्याख्याताओं को आर्थिक क्षति सहित मानसिक परेशानी भी हो रही है. शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों से उनकी समस्याओं से संबंधित कागजात की मांग की, इस पर शिक्षकों ने यूजीसी व झारखंड विवि सेवा नियमावली की प्रति, झारखंड के अन्य विवि में हुए 2008 के शिक्षकों की सेवा संपुष्टि की अधिसूचना सहित रांची विवि द्वारा दिये गये फॉर्मेट तथा हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में दी गयी अधिसूचना उपलब्ध करायी. इस पर शिक्षा मंत्री ने गंभीरता दिखाते हुए रांची विवि को नियमानुकूल कार्रवाई संबंधी निर्देश शीघ्र दिये जाने का आश्वासन दिया. मंत्री से मिलनेवालों में डॉ राजकुमार, डॉ अनुराग त्रिपाठी, डॉ सीमा प्रसाद, डॉ अशोक नाग, डॉ प्रकाश, डॉ भारती द्विवेदी, डॉ मीनाक्षी कुजूर, डॉ गणेश बास्की, डॉ आनंद कुमार ठाकुर व अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
2008 में नियुक्त व्याख्याता सेवा संपुष्टि के लिए शिक्षा मंत्री से मिले
रांची. रांची विवि में वर्ष 2008 में नियुक्त व्याख्याता मंगलवार को राज्य की शिक्षा मंत्री नीरा यादव से मिले. व्याख्याताओं ने मंत्री को बताया कि उनकी नियुक्ति जेपीएससी के माध्यम से वर्ष 2008 में हुई है. अब तक सेवा संपुष्टि नहीं हो सकी है. इन शिक्षकों को ग्रेड पे बढ़ोतरी भी नहीं मिल रही है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement