23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाइपलाइन ठीक करने का दिया निर्देश

तसवीर अमित दास कीजल संकट वाले मोहल्ले में पहुंची मेयररांची. जल संकट से प्रभावित वार्ड नंबर 27 के नाला रोड का निरीक्षण करने के लिए मंगलवार को मेयर आशा लकड़ा वहां पहुंची. इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने मेयर को बताया कि मोहल्ले में पाइपलाइन से पानी नहीं आता है. अगर कभी कभार पानी आता […]

तसवीर अमित दास कीजल संकट वाले मोहल्ले में पहुंची मेयररांची. जल संकट से प्रभावित वार्ड नंबर 27 के नाला रोड का निरीक्षण करने के लिए मंगलवार को मेयर आशा लकड़ा वहां पहुंची. इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने मेयर को बताया कि मोहल्ले में पाइपलाइन से पानी नहीं आता है. अगर कभी कभार पानी आता भी है तो वह इतना गंदा होता है कि उसे पीना मुश्किल है. लोगों की मांग को सुन कर मेयर ने पीएचइडी के अभियंताओं से कहा कि वे इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर लें. और देखें कि आखिर क्यों नहीं लोगों को पीने का पानी मिल रहा है. इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने कहा कि एकरा मसजिद के पास पाइपलाइन में पानी का फ्लो ठीक है. अगर उधर से कनेक्शन दे दिया जाये तो लोगों को पानी बेहतर तरीके से मिलेगा. इस पर मेयर ने पीएचइडी के अभियंताओं को निर्देश दिया कि वे इसकी विस्तृत कार्ययोजना बना कर दें. निरीक्षण कार्यक्रम में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय सहित वाटर बोर्ड के अभियंता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें