लंदन. एचआइवी की जांच अब घर बैठे भी की जा सकेगी, जिसके परिणाम मात्र 15 मिनट में आपके सामने होंगे. ब्रिटेन में इस एचआइवी जांच किट की बिक्र ी को मंजूरी दे दी गयी है. बायोश्योर एचआइवी सेल्फ टेस्ट नाम की ये किट 99.7 फीसदी सटीक परिणाम का दावा करती है. ये अपनी तरह की पहली जांच किट है.ये किट व्यक्ति के रक्त में बनने वाले एंटीबॉडीज की मात्रा की जांच के आधार पर परिणाम देती है. जांच के लिए उंगली के सिरे से रक्त की एक बूंद किट लांसेट की मदद से निकालते हैं. अगर किट में बैंगनी रंग की दो लाइनें प्रदिर्शत होती हैं तो तो ये सकारात्मक परिणाम की पुष्टि करती हैं. और अगले विस्तृत जांच की सलाह देती हैं. हालांकि जांच के नकारात्मक परिणाम का ये तात्पर्य कतई नहीं है, कि व्यक्ति को एचआइवी नहीं हैं, क्योंकि सामान्य तौर पर एचआइवी की गिरफ्त में आने के तीन महीने बाद ही रक्त में एंटीबॉडीज का पता चल पाता है.ऐसा माना जा रहा है, कि इस जांच किट के बाजार में आने के बाद एचआईवी प्रभावित व्यक्तियों का जल्द इलाज संभव हो सकेगा। एचआईवी के मामले मे रोग का जल्द से जल्द पता लगना और उसका उतनी ही जल्दी इलाज शुरू कर देना ही सफल इलाज की एक मात्र उम्मीद है। इसके अलावा समस्या के और गंभीर होने से पहले ही इलाज शुरु हो जाने से संक्र मण का ख़तरा भी बेहद कम हो जाता है।
BREAKING NEWS
घर बैठे कर सकेंगे एचआइवी की जांच
लंदन. एचआइवी की जांच अब घर बैठे भी की जा सकेगी, जिसके परिणाम मात्र 15 मिनट में आपके सामने होंगे. ब्रिटेन में इस एचआइवी जांच किट की बिक्र ी को मंजूरी दे दी गयी है. बायोश्योर एचआइवी सेल्फ टेस्ट नाम की ये किट 99.7 फीसदी सटीक परिणाम का दावा करती है. ये अपनी तरह की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement