28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेट निरपेक्षता की बहस में कूदा एसोचैम

नयी दिल्ली. नेट निरपेक्षता को लेकर जारी बहस में शामिल होते हुए उद्योग मंडल एसोचैम ने सोमवार को कहा कि उसने दूरसंचार नियामक ट्राई को सुझाव दिया है कि वह नेट निरपेक्षता का भारतीय संस्करण पेश करे. एसोचैम ने हालांकि यह खुलासा नहीं किया है कि यहां ‘भारतीय संस्करण’ से उसका क्या आशय है. एसोचैम […]

नयी दिल्ली. नेट निरपेक्षता को लेकर जारी बहस में शामिल होते हुए उद्योग मंडल एसोचैम ने सोमवार को कहा कि उसने दूरसंचार नियामक ट्राई को सुझाव दिया है कि वह नेट निरपेक्षता का भारतीय संस्करण पेश करे. एसोचैम ने हालांकि यह खुलासा नहीं किया है कि यहां ‘भारतीय संस्करण’ से उसका क्या आशय है. एसोचैम का कहना है कि वह ‘विशेष तरह’ की नेट निरपेक्षता का समर्थन करता है. वह चाहता है कि ट्राइ ऐसे नियम बनायें, जो कि देश के निवेश व नीति लक्ष्यों का समर्थन करते हों.इसके साथ ही एसोचैम ने एयरटेल जीरो व फेसबुक के इंटरनेट डॉट ऑर्ग जैसी पहलों का समर्थन किया है. उक्त दोनों (एयरटेल जीरो व इंटरनेट डॉट ऑर्ग) नेट निरपेक्षता या मुक्त इंटरनेट की वकालत कर रहे कार्यकर्ताओं के निशाने पर है, जिन्होंने इन्हें नेट निरपेक्षता के मूल सिद्धांत के खिलाफ बताते हुए आलोचना की है. एसोचैम की राष्ट्रीय परिषद (दूरसंचार) के चेयरमैन टीवी रामचंद्रन ने कहा कि हम नेट निरपेक्षता के पक्ष में हैं, लेकिन एक विशेष तरह की नेट निरपेक्षता के जो कि नागरिकों के अधिकतम फायदे वाली हो. हमें नेट निरपेक्षता का भारतीय संस्करण चाहिए. ट्राई को अपने ज्ञापन में कहा है कि नेट निरपेक्षता का पश्चिमी संस्करण लागू करना हमारे नागरिकों के लिए नुकसानदयी व देश के आर्थिक विकास को पीछे ले जानेवाला होगा. रामचंद्रन ने कहा कि एसोचैम ने अपने राय ट्राई को सौंप दी है और सुझाव दिये हैं, जिससे उद्योग जगत को अपने लक्ष्य पाने में मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें