संवाददाता, रांची लापुंग के मालगो गांव में बंबइया गिरोह के सशस्त्र अपराधियों ने रविवार की शाम छह बजे कृषक वकील साहू(40 वर्ष) व पौना साहू(48 वर्ष) की हत्या कर दी. हत्या गोली , धारदार हथियार व पत्थर से कूच कर की गयी. हत्या 23 अप्रैल के पंचम उर्फ जहर उरांव व महली मुंडा के हत्या के प्रतिशोध में किया गया है. उस दिन गांव में रंगदारी मांगने आये बंबइया गिरोह के दोनों अपराधियों की हत्या ग्रामीणों ने कर दी थी. इधर घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी ख्रिस्टोफर केरकेट्टा व थाना प्रभारी विनोद कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे कर थाना लाया. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. मृतक वकील साहू की पत्नी कैलाशपति देवी का कहना है कि हथियारों से लैस चार पांच अपराधी आये थे , वे अगल-बगल गांव में ही रहते हैं. पुलिस के अनुसार 23 अप्रैल को रंगदारी मांगने आये पंचम उर्फ जहर उरांव व महली मुंडा की हत्या हुई थी जबकि तीसरा अपराधी सुइया साहू फरार हो गया था. पंचम, बंबइया का मामा व महली भगना था. उनकी हत्या के बाद से बंबइया गिरोह उनकी हत्या के फिराक में था. इधर ग्रामीण एसपी ने बताया कि वकील व पोना सहित उसके पूरे परिवार को अपनी काम काज सोच समझ कर करने की हिदायत दी गयी थी. 23 अप्रैल वाले हत्या मामले में वकील साहू के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से बंबइया गिरोह उन नजर रखे हुए था. बंबइया सम्राट गिरोह से निकल कर अपना अलग गिरोह बनाया है और लापुंग, कर्रा आदि में अपना वर्चस्व कायम करना चाहता है.
लापुंग में दो कृषक की नृसंश हत्या
संवाददाता, रांची लापुंग के मालगो गांव में बंबइया गिरोह के सशस्त्र अपराधियों ने रविवार की शाम छह बजे कृषक वकील साहू(40 वर्ष) व पौना साहू(48 वर्ष) की हत्या कर दी. हत्या गोली , धारदार हथियार व पत्थर से कूच कर की गयी. हत्या 23 अप्रैल के पंचम उर्फ जहर उरांव व महली मुंडा के हत्या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement