19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप से धसी गंगा की मिट्टी, बच्चे की मौत

राजमहल- गंगा स्नान करने गया था सौरवप्रतिनिधि, राजमहलप्रखंड क्षेत्र के शोभापुर गांव में रविवार की दोपहर करीब 12:45 बजे भूकंप के कारण गंगा के किनारे हुए मिट्टी धंसान में स्नान करने आये 13 सौरव तिवारी(13) की मौत हो गयी. सौरव अपने पिता मनोज तिवारी व मां के साथ गंगा-स्नान करने आया था. गंगा स्नान कर […]

राजमहल- गंगा स्नान करने गया था सौरवप्रतिनिधि, राजमहलप्रखंड क्षेत्र के शोभापुर गांव में रविवार की दोपहर करीब 12:45 बजे भूकंप के कारण गंगा के किनारे हुए मिट्टी धंसान में स्नान करने आये 13 सौरव तिवारी(13) की मौत हो गयी. सौरव अपने पिता मनोज तिवारी व मां के साथ गंगा-स्नान करने आया था. गंगा स्नान कर ऊपर आने के दौरान ही भूकंप आया और अचानक मिट्टी धंस गयी. सौरव मिट्टी धसान की चपेट में आ गया और गंगा की गहराई में समा गया. मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद शव को गंगा से निकाल सकी. मौसी के घर आया था सौरवसौरव राजमहल स्थित डॉनबास्को पब्लिक स्कूल में वर्ग सात का छात्र था. परिजनों ने बताया कि वह शनिवार को ही भागलपुर स्थित मौसी घर से आया था. रविवार को गंगा स्नान करने गया था. मां प्रिया देवी के आंखों के सामने सौरव डूब गया. मां अपना होश खो बैठी है और गंगा की ओर मुंह कर बार-बार अपने बच्चे को आवाज दे रही है. सौरव घर का बड़ा बेटा था. छोटा भाई निखिल तिवारी वर्ग दो का छात्र है. राजमहल 26 अपै्रल11-गंगा तट् पर शव को खोजने पंहंुचे लोग12-मृतक का फाईल फोटो 13-रोते बिलखते मॉ14-शव का पंचनामा करती पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें