रांची: आरआरडीए क्षेत्र में बनाये गये गौतम ग्रीन सिटी के दो अपार्टमेंट को तोड़ा जायेगा. इसका निर्माण रांची-रामगढ़ रोड स्थित गेतलातू में किया गया है. रांची उपायुक्त सह आरआरडीए वीसी विनय कुमार चौबे ने इस संबंध में कैंपस के दो अपार्टमेंट को तोड़ने का आदेश जारी कर दिया है.
वीसी के आदेशानुसार आरआरडीए सचिव ने बिल्डर पवन कुमार सिंह के नाम नोटिस जारी कर दिया है. नोटिस में एक माह का समय बिल्डर पवन कुमार सिंह को दिया गया है. इसके बाद आरआरडीए इस भवन को तोड़ने की कार्रवाई प्रारंभ करेगा.
कई बार मांगा गया नक्शा
आरआरडीए वीसी विनय कुमार चौबे के अनुसार बिल्डर द्वारा इस कॉम्प्लेक्स में दो अपार्टमेंटों का निर्माण बगैर नक्शा के कराया गया था. आरआरडीए के अभियंताओं ने अपार्टमेंट की जांच भी की थी. जांच के दौरान दो अपार्टमेंट बिना नक्शे के पाये गये थे. जांचोपरांत आरआरडीए अभियंताओं ने बिल्डर को नक्शा जमा करने का निर्देश दिया था. तीन साल हो गये आज तक बिल्डर ने नक्शा उपलब्ध नहीं कराया. मामला आरआरडीए कोर्ट में भी आया, परंतु बिल्डर द्वारा आरआरडीए में उपस्थिति दर्ज नहीं करायी गयी. इसे गंभीरता से लेते हुए आरआरडीए ने अपार्टमेंट को तोड़ने का आदेश जारी कर दिया.
50 से अधिक फ्लैट हैं
वर्तमान में गेतलातू स्थित इस कैंपस में कई डुप्लेक्स व चार अपार्टमेंट बने हैं. आठ मंजिले इन अपार्टमेंटों में दो का नक्शा पास नहीं है. एक अपार्टमेंट में जहां 24 फ्लैट हैं, वहीं दोनों अपार्टमेंट के हिसाब से इसमें 48 फ्लैट हैं.