एक हजार दाखिल खारिज आवेदनों का निष्पादनरजिस्टर में इंट्री नहीं होने से मंत्री नाराजउपायुक्त ने दो दिनों के अंदर इंट्री करने का दिया निर्देशमुख्य संवाददाता, रांची भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री अमर बाउरी एवं रांची के उपायुक्त मनोज कुमार ने शनिवार को रांची शहर अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण में मुख्य रूप से लंबित पड़े दाखिल खारिज की शिकायत के संबंध में जांच की गयी. जांच में पाया गया कि लगभग एक हजार दाखिल खारिज आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है. निष्पादित किये गये दाखिल खारिज की इंट्री रजिस्टर में नहीं की जा सकी है. मंत्री ने निर्देश दिया कि यथाशीघ्र कर्मियों को लगा कर इंट्री करायी जाये. उपायुक्त ने अधिकारियों को दो दिनों के अंदर इंट्री का कार्य पूरा कर उन्हें जानकारी देने का निर्देश दिया. इस अवसर पर अपर समाहर्ता शैलेंद्र कुमार लाल व अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश भी उपस्थित थे. मालूम हो कि इससे पूर्व दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त केके खंडेलवाल ने भी शहर अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया था. 450 से अधिक दाखिल खारिज लंबित पाये गये थे, जबकि कई दस्तावेज नहीं मिलने पर दो कर्मचारियों को निलंबित किया था व टाउन सीओ के विरुद्ध कार्रवाई के लिए भू-राजस्व विभाग के पास अनुशंसा कर दी थी. विभाग ने टाउन सीओ से स्पष्टीकरण भी मांगा था.
BREAKING NEWS
मंत्री व उपायुक्त ने किया शहर अंचल कार्यालय का निरीक्षण
एक हजार दाखिल खारिज आवेदनों का निष्पादनरजिस्टर में इंट्री नहीं होने से मंत्री नाराजउपायुक्त ने दो दिनों के अंदर इंट्री करने का दिया निर्देशमुख्य संवाददाता, रांची भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री अमर बाउरी एवं रांची के उपायुक्त मनोज कुमार ने शनिवार को रांची शहर अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण में मुख्य रूप से लंबित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement