22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनहित कार्यो के लिए मिलेगी जमीन

रांची: एचइसी प्रबंधन और नगर निगम के अधिकारियों के बीच सोमवार को एचइसी मुख्यालय में वार्ता हुई. इसमें एचइसी प्रबंधन ने जनहित कार्यो के लिए जमीन देने पर सहमति जतायी. साथ ही निगम को आवासीय परिसर को अपने दायरे में लेने का भी प्रस्ताव दिया. पार्षदों से जनहित कार्यो के लिए प्रस्ताव देने को कहा […]

रांची: एचइसी प्रबंधन और नगर निगम के अधिकारियों के बीच सोमवार को एचइसी मुख्यालय में वार्ता हुई. इसमें एचइसी प्रबंधन ने जनहित कार्यो के लिए जमीन देने पर सहमति जतायी. साथ ही निगम को आवासीय परिसर को अपने दायरे में लेने का भी प्रस्ताव दिया.

पार्षदों से जनहित कार्यो के लिए प्रस्ताव देने को कहा गया. गौरतलब हैं कि नगर निगम और एचइसी प्रबंधन के विवाद की वजह से आवसीय परिसर में जनहित का कार्य नहीं हो रहा था. इसके बाद त्रिपक्षीय वार्ता के लिए पार्षदों ने पहल की. पूर्व पार्षद कृष्णमोहन सिंह ने बताया कि प्रबंधन से वार्ता सकारात्मक रही.

वार्ता में पार्षदों द्वारा आवासीय परिसर में नगर निगम द्वारा सड़क, नाली, रैन बसेरा, सामुदायिक भवन, वार्ड कार्यालय के लिए एनओसी देने की मांग की गयी. इस पर प्रबंधन ने कहा कि नगर निगम पहले प्रस्ताव दे, प्रबंधन विचार कर एनओसी देगा. प्रबंधन की ओर से यह भी कहा गया कि आवासीय परिसर में नगर निगम जलापूर्ति की भी व्यवस्था करे. नगर निगम लोगों से वसूली करे और सुविधा दे. प्रबंधन ने इसके लिए निगम को प्रस्ताव बना कर देने की बात कही. बैठक में सीइओ दीपांकर पंडा, डिप्टी सीइओ अजय कुमार सिंह व शैलेंद्र लाल, वार्ड पार्षद रतनेश कुमार, समुन देवी, डा. सुचित्र रानी, किरण देवी, चंदा देवी, उर्मिला यादव, सांसद प्रतिनिधि की ओर से कृष्ण मोहन सिंह व एचइसी की ओर से सीएमडी आर मिश्र, निदेशक कार्मिक एस बनर्जी, सीओटी केडी सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें