21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट में सैकड़ों पिन देख हैरान रह गये चिकित्सक

फोटो—-विमलदेव/सिटी में संवाददाता, रांचीइंडियन सोसाइटी ऑफ गेस्ट्रो इंट्रोलॉजी झारखंड-बिहार (जेबीआइएसजीकॉन) 2015 का वार्षिक अधिवेशन शनिवार को रिम्स ऑडिटोरियम में शुरू हुआ. इस दौरान मरीजोें की इंडोस्कोपी के समय एक 20 वर्षीय युवक के पेट में कई पिन का गुच्छा देख चिकित्सक हैरान हो गये. हैदराबाद से आये डॉ जीवी रॉव एवं दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट […]

फोटो—-विमलदेव/सिटी में संवाददाता, रांचीइंडियन सोसाइटी ऑफ गेस्ट्रो इंट्रोलॉजी झारखंड-बिहार (जेबीआइएसजीकॉन) 2015 का वार्षिक अधिवेशन शनिवार को रिम्स ऑडिटोरियम में शुरू हुआ. इस दौरान मरीजोें की इंडोस्कोपी के समय एक 20 वर्षीय युवक के पेट में कई पिन का गुच्छा देख चिकित्सक हैरान हो गये. हैदराबाद से आये डॉ जीवी रॉव एवं दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट से आये गैस्ट्रोइंट्रोलॉजिस्ट डॉ अजय कुमार ने इसकी जांच की. चिकित्सकों ने कहा कि अब तक उन्होंने पेट के अंदर पिन का गुच्छा नहीं देखा था. शनिवार को आधा दर्जन से ज्यादा मरीजों की इंडोस्कोपी जांच की गयी. एक मरीज के पेट में मांस का गोला पाया गया,जिसे बायोप्सी जांच के लिए भेजा गया है. एक 50 वर्षीय मरीज के खाने की थैली में कैसर पाया गया. कैंसर एडवांस स्टेज में होने के कारण मरीज के खाने की नली में स्टैंड लगाया गया था, लेकिन उसमें भी कैं सर हो गया है. इस ऑपरेशन का लाइव दिखाया जा रहा था. ओटी में डॉ सतीश मिढा सहित कई चिकित्सक थे. मौके पर सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ एनके झा सहित सर्जरी एवं मेडिसिन विभाग के चिकित्सक मौजूद थे. जंक फू ड व गलत तरीके से खाने से होता है खाने की नली का कैंसरअधिवेशन में पटना आइजीआइएमएस से आये डॉ मनीष मंडल ने बताया कि जंक फू ड खाने एवं खाने के गलत तरीके से खाने की नली में कैंसर होता है. हम खाना तो खाते हैं, लेकिन उसको चबाते नहीं एवं तुरंत बाद पानी पी लेते है. इससे खाना टूटता नहीं है एवं कब्ज, बदहजमी, गैस एवं अल्सर की समस्या होती है. यह बाद में चल कर कैंसर का रूप ले सकता है. इससे बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को 40 वर्ष के उम्र के बाद इंडोस्कोपी जांच करा लेनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें