मांडर : बीइइओ ने प्रखंड के छह स्कूलों का निरीक्षण किया
मांडऱ : बीइइओ ने शुक्रवार को प्रखंड के छह स्कूलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में तीन शिक्षक बगैर किसी सूचना के डय़ूटी से गायब मिले. बीइइओ डॉ शेख आसिम के अनुसार, उन्होंने शुक्रवार को मांडर व महुआजाड़ी सीआरसी के छह स्कूलों का औचक निरीक्षण किया.
इस दौरान बांसजाड़ी के शिक्षक जनक प्रसाद, गुड़गुड़जाड़ी के मनोज कुमार सिंह व दरजीजाड़ी के सबीर हसन बगैर किसी छुट्टी के विद्यालय से गायब मिले. सबीर हसन के संबंध मे जानकारी मिली कि वे 21 अप्रैल से ही बगैर किसी सूचना के स्कूल नहीं आ रहे हैं. बीइइओ ने बताया के स्कूल से गायब मिले शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक रांची को लिखा है़ ज्ञात हो कि स्कूल चलें, चलायें अभियान को लेकर एक सप्ताह से प्रतिदिन विद्यालयों में कार्यक्रम निर्धारित है़ इसके बाद भी शिक्षक स्कूलों से गायब रह रहे हैं.
बच्चों का नामांकन कराने का अभियान चलाया
रातू : स्कूल चलें, चलायें अभियान के तहत शुक्रवार को स्कूलों में बच्चों का नामांकन कराने का अभियान चलाया गया़ अभियान में शामिल प्रमुख सीमा देवी, बीडीओ देव दास दत्ता, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सीमा कुमारी व जिप सदस्य अकलिमा खातून ने मध्य विद्यालय रातू राज, मध्य विद्यालय झखराटांड़ व हेहल के स्कूलों का दौरा कर 10 बच्चो का नामांकन किया़ वहीं मौके पर पूनम बाला सहाय, अविनाश कुमार, अर्चना साहू, संजय झा, पूनम कुमारी, प्रेरणा कुमारी गुप्ता, बीआरपी शालिनी आईंद, सीआरपी सुबोध प्रसाद व मनीष मिश्र सहित अन्य उपस्थित थ़े
बुढ़मू : स्कूल चलें, चलायें अभियान के तहत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय इटेहे में समारोह आयोजित कर नये बच्चों का नामांकन किया गया. इस दौरान बीडीओ शिलवंत कुमार भट्ट व बीइइओ बिनोद तिवारी ने गांव के 10 बच्चों का नामांकन स्वयं किया.
मौके पर बीएसएस रमेश सिंह, अनिल गुप्ता, नैयर अंसारी व अवध सिंह सहित अन्य मौजूद थे. बेड़ो. स्कूल चलें, चलायें अभियान के तहत राजकीय मध्य विद्यालय (बेड़ो बालक) में कई बच्चों का नामांकन कराया गया. मौके पर बीडीओ शशिंद्र कुमार बड़ाइक, बीइओ विजय कुमार, बीसीओ सूर्यकांत पांडेय, प्रधानाचार्य जयकिशोर कुमार, अरुण कुमार साहू व अविता तिर्की सहित अन्य मौजूद थे.