23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रार्थना भगवान को पाने का सबसे सशक्त माध्यम है (जरूरत पड़े तो पढ़ कर लगा लें)

तसवीर : अमित दास की रांची : प्रार्थना भगवान को पाने का सबसे सशक्त माध्यम है. प्रार्थना में काफी शक्ति है. उक्त बातें मेन रोड स्थित श्री श्री मां आनंदमयी आश्रम में स्वर्गीय प्रियरंजन ब्रह्मचारी व अन्य मातृभक्तों की स्मृति में भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के दौरान वृंदावन से आये कथावाचक राजेश किशोर गोस्वामी ने […]

तसवीर : अमित दास की रांची : प्रार्थना भगवान को पाने का सबसे सशक्त माध्यम है. प्रार्थना में काफी शक्ति है. उक्त बातें मेन रोड स्थित श्री श्री मां आनंदमयी आश्रम में स्वर्गीय प्रियरंजन ब्रह्मचारी व अन्य मातृभक्तों की स्मृति में भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के दौरान वृंदावन से आये कथावाचक राजेश किशोर गोस्वामी ने कही. उन्होंने कहा कि भगवान को आज तक जिसने भी पाया है वह केवल प्रार्थना करके ही पाया है चाहे वह प्रहलाद हो.शबरी,मीराबाई सहित अन्य कोई हो. भगवान को केवल भाव से प्रसन्न होते है.उन्हें सामाग्रियों से प्रसन्न नहीं किया जा सकता है.प्रवचन के दौरान भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया.काफी संख्या में भक्त इसमें शामिल हुए थे.मंडप को गुब्बारें सजाया गया था.जहां भगवान के जन्म लेने के बाद उत्सव मनाया गया,सभी भक्त इस उत्सव में डूबे रहे. 26 अप्रैल तक हर दिन के तीन बजे से प्रवचन शुरू होगा जो शाम छह बजे तक चलेगा. 26 को इसका समापन हो जायेगा. 27 अप्रैल सोमवार को प्रात: काल से संपूर्ण गीता पाठ,यज्ञकर्म, पूर्णाहुति,शैया दान,भागवत गीता दान, ब्राह्मण भोजन सहित अन्य कार्यक्रम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें