पिपरवारः औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के जवानों को रांची से लेकर लौट रही बस (जेएच 01 जेड-1503) रविवार देर शाम अनियंत्रित होकर लायंस क्लब मोड़ के समीप पलट गयी.
दुर्घटना में बस पर सवार चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि अन्य को मामूली चोट आयी. बस पलटने के बाद चालक वहां से भाग निकला. सूचना मिलते ही सीआइएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायलों को बचरा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया. वीरेंद्र यादव, बीके सोनकर, रूप सिंह व मल्कियत सिंह को काफी चोट आयी है.
टेंपो पलटा : रातू. कमड़े के समीप टेंपो (जेएच 01 एजी-5286) के पलट जाने से उसमें सवार दो लोग घायल हो गये. लोगों ने घायलों को रिम्स पहुंचाया.