22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दिन की तेजी के बाद 155 अंक टूटा सेंसेक्स

मुंबई. बड़ी कंपनियांे के शेयरांे मंे बिकवाली से बंबई शेयर बाजार ने गुरुवार को शुरुआती लाभ गंवा दिया और सेंसेक्स 155 अंक टूट कर 27,735.02 अंक पर आ गया. सरकार द्वारा स्थिति स्पष्ट किये जाने के बावजूद विदेशी निवेशक कर को लेकर चिंतित हैं. ब्रोकरांे ने कहा कि कंपनियांे के कमजोर नतीजांे, सामान्य से कम […]

मुंबई. बड़ी कंपनियांे के शेयरांे मंे बिकवाली से बंबई शेयर बाजार ने गुरुवार को शुरुआती लाभ गंवा दिया और सेंसेक्स 155 अंक टूट कर 27,735.02 अंक पर आ गया. सरकार द्वारा स्थिति स्पष्ट किये जाने के बावजूद विदेशी निवेशक कर को लेकर चिंतित हैं. ब्रोकरांे ने कहा कि कंपनियांे के कमजोर नतीजांे, सामान्य से कम मानसून के अनुमान से रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरांे मंे कटौती गंुजाइश घटी है. इसके अलावा, डॉलर के मुकाबले रपये मंे गिरावट से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई.बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरांेवाला सेंसेक्स 27,977.27 अक पर ऊंचा खुलने के बाद शुरुआती कारोबार मंे 28,000 अंक के स्तर पर पहुंचा. आखिरी डेढ़ घंटे मंे चली बिकवाली से सेंसेक्स अपनी ऊंचाई कायम नहीं रख सका. अंत मंे 155.11 अंक या 0.56 प्रतिशत के नुकसान 27,735.02 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 27,621.18 अंक के निचले स्तर तक भी आया. पिछले सात सत्रांे मंे से छह मंे सेंसेक्स को नुकसान हुआ है. बुधवार को सेंसेक्स 214.19 अंक चढ़ा था. नेशनल स्टाक एक्सचंेज का निफ्टी भी 31.40 अंक या 0.37 प्रतिशत के नुकसान से 8,398.30 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,361.85 से 8,504.95 अंक के दायरे मंे रहा. सेंसेक्स की कंपनियांे मंे सन फार्मा मंे सबसे अधिक 2.55 प्रतिशत की गिरावट आयी. इसके अलावा, एसबीआइ, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, एमएंडएम, ओएनजीसी, डॉ रेड्डीज लैब, एलएंडटी, इंफोसिस, विप्रो व रिलायंस इंडस्टरीज के शेयरांे मंे भी नुकसान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें