नयी दिल्ली. राज्यसभा में गुरुवार को ललित किशोर चतुर्वेदी एवं गुफरान आजम सहित सदन के पांच पूर्व सदस्यों एवं सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री ली कुआन यू को श्रद्धांजलि दी गयी. सभापति हामिद अंसारी ने ली को एक महान राजनेता के रूप में याद करते हुए कहा कि उन्होंने सिंगापुर को आसियान क्षेत्र में एक वैश्विक व्यापार एवं वित्तीय केंद्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. उन्होंने कहा कि उनके निधन से सिंगापुर एवं उसके लोगों को अपूरणीय क्षति हुई है. अंसारी ने सदन के पूर्व सदस्यों मनुभाई पटेल, गुफरान आजम, ललित किशोर चतुर्वेदी, जेई टेरिएंग और गुलाम रसूल कार के पिछले दिनों हुए निधन की जानकारी देते हुए सदन की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने इन पूर्व सदस्यों के सदन में दिये गये योगदान का स्मरण किया. सदस्यों ने इन दिवंगत पूर्व सदस्यों एवं सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री ली के सम्मान में कुछ क्षणों का मौन रखा. अंसारी ने दो अपै्रल को केन्या में बर्बरतापूर्वक किये गये आतंकवादी हमले में छात्रों सहित 148 लोगों की मौत, मार्च एवं अपै्रल माह के दौरान जम्मू कश्मीर में बाढ़ एवं भूस्खलन के कारण 41 लोगों की जान जाने तथा 11, 12 एवं 13 अपै्रल को छत्तीसगढ़ के सुकमा, कांकेर एवं दंतेवाड़ा में माओवादी हमले में 13 सुरक्षा कर्मियों के शहीद होने की घटनाओं का जिक्र करते हुए दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी.
पूर्व सदस्यों को राज्यसभा में दी गयी श्रद्धांजलि
नयी दिल्ली. राज्यसभा में गुरुवार को ललित किशोर चतुर्वेदी एवं गुफरान आजम सहित सदन के पांच पूर्व सदस्यों एवं सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री ली कुआन यू को श्रद्धांजलि दी गयी. सभापति हामिद अंसारी ने ली को एक महान राजनेता के रूप में याद करते हुए कहा कि उन्होंने सिंगापुर को आसियान क्षेत्र में एक वैश्विक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement