लंदन. ब्रिटेन की यूके इंडिपेंडेंट पार्टी (यूकेआइपी) के नेता नाइजेल फराज ने कहा है कि वह भारत और ऑस्ट्रेलिया से लेकर पूर्वी यूरोपीय देशों के प्रवासियों को वरीयता देंगे. यह नये आगंतुकों से भेदभाव नहीं करने के उनके पिछले रुख से बिल्कुल विपरीत है. बुधवार रात प्रसारित बीबीसी के एक साक्षात्कार में फराज से जब पूछा गया कि क्या वह कुछ देशों की तुलना में कुछ अन्य देशों के प्रवासियों के पक्ष में हैं, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे यह बात कबूलनी होगी कि मेरी कुछ वरीयता है. मैं स्वभाविक ढंग से समझता हूं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के लोगों में अंगरेजी बोलने, साझे कानून को समझने की संभावना अधिक होती है, उनका उन देशों के लोगों की तुलना में इस देश से एक संबंध है, जो पूरी तरह दुर्भेद्य दीवार के पार नहीं आ पाये हैं.’ अतीत में फराज हमेशा दावा करते रहे हैं कि वह आव्रजन पर ‘गैर भेदभावकारी’ नीति वाले पार्टी नेता हैं, क्योंकि यूकेआइपी दुनिया के शेष देशों से आनेवाले प्रवासियों के मुकाबले यूरोपीय संघ के प्रवासियों को वरीयता नहीं देगी. पिछले साल टेलीग्राफ में एक खबर छपी थी, जिसमें फराज ने कहा था, ‘वास्तव में अपने लिए मैं ऐसी नीति चाहता हूं जो गैर भेदभावकारी हो, क्योंकि जब हम पोलैंड या रोमानिया या बुल्गारिया के लोगों का पक्ष लेते है, चाहे वे जो हों, तब हम न्यूजीलैंड या भारत या कनाडा के लोगों से भेदभाव करने लगते हैं.’
BREAKING NEWS
भारत, आस्ट्रेलिया से लेकर पूर्वी यूरोप के प्रवासियों को देंगे वरीयता : फराज
लंदन. ब्रिटेन की यूके इंडिपेंडेंट पार्टी (यूकेआइपी) के नेता नाइजेल फराज ने कहा है कि वह भारत और ऑस्ट्रेलिया से लेकर पूर्वी यूरोपीय देशों के प्रवासियों को वरीयता देंगे. यह नये आगंतुकों से भेदभाव नहीं करने के उनके पिछले रुख से बिल्कुल विपरीत है. बुधवार रात प्रसारित बीबीसी के एक साक्षात्कार में फराज से जब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement