Advertisement
पांच लाख के गांजा के साथ चार गिरफ्तार
रांची : पुलिस ने सोमवार को किशोरगंज में छापेमारी कर 36 किलो गांजा और 79,500 रुपये नकद के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये लोगों में सप्लायर टीकन बेहरा और फकरुमन बेहरा (ओड़िशा) और खरीदने वाले हर्ष सिंह और कपिलदेव सिंह (किशोरगंज) शामिल हैं. कपिलदेव मूल रूप से पटना के मनेर का […]
रांची : पुलिस ने सोमवार को किशोरगंज में छापेमारी कर 36 किलो गांजा और 79,500 रुपये नकद के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये लोगों में सप्लायर टीकन बेहरा और फकरुमन बेहरा (ओड़िशा) और खरीदने वाले हर्ष सिंह और कपिलदेव सिंह (किशोरगंज) शामिल हैं. कपिलदेव मूल रूप से पटना के मनेर का रहनेवाला है. जब्त गांजा की बाजार में कीमत लगभग पांच लाख रुपये आंकी गयी है.
घटना की जानकारी देते हुए सिटी एसपी डॉ जया राय ने कहा कि पुलिस को सूचना थी कि ओड़िशा के कुछ लोग गांजा लेकर किशोरगंज पहुंचते हैं. इसी सूचना पर पुलिस ने संदेह के आधार पर सोमवार की सुबह एक वाहन को रोका और तलाशी ली. वाहन से गांजा का गंध आ रहा था, लेकिन उसमें गांजा नहीं था. इसी बीच वाहन चालक भाग निकला, लेकिन पुलिस ने टीकन और फकरुमन को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने गांजा किशोरगंज रोड नंबर चार निवासी जितेंद्र सिंह उर्फ मछली सिंह के घर में बेचने की बात कबूली.
इसके बाद पुलिस ने वहां मछली के घर में छापेमारी की उसके पुत्र हर्ष सिंह और कपिलदेव को गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार हर्ष छात्र है, लेकिन फिलहाल वह पढ़ाई छोड़ चुका है. आरोपियों के अनुसार ओड़िशा निवासी एक व्यक्ति ने गांजा पहुंचाने का कहा था.
छापेमारी में कोतवाली डीएसपी दीपक अंबष्ठ, सुखदेवनगर थानेदार मनोज कुमार, दारोगा मिनहाज आलम और पुलिस बल के जवान शामिल थे. समाचार लिखे जाने पर पुलिस पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ कर रही थी.
गुमटियों में गांजा बेचने की है पुलिस को सूचना
सिटी एसपी डॉ जया राय के अनुसार कॉलेज या स्कूल के आस-पास की गुमटियों में गांजा बिक्री की जानकारी मिली है. कुछ लोग सिगरेट या पुड़िया में भर कर गांजा बेचते हैं. गांजा बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश सभी थानेदारों को दिया गया है. ड्रग या गांजा सप्लाइ करनेवाले रैकेट के बारे में भी जानकारी ली जा रही है.
मछली सप्लाइ की आड़ में करते थे गांजा सप्लाइ
सुखदेवनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार ओड़िशा के दोनों युवक पेशे से मछली सप्लायर हैं, लेकिन इसकी आड़ में गांजा सप्लाइ भी करते थे. दोनों पहले भी गांजा की सप्लाइ कर चुके हैं.
बरामद सामान : एक टाटा एसीइ सुपर (ओडी19 बी-1242) वाहन, 36 किलो ग्राम गांजा, 79,500 रुपये नकद व चार मोबाइल.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement