Advertisement
जेल में अनशन पर हैं होमागार्ड के जवान, छह जवानों की तबीयत बिगड़ी
रांची: ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले होटवार जेल में आंदोलन कर रहे होमगार्ड के छह जवानों की तबीयत रविवार को बिगड़ गयी. इनमें एक महिला भी शामिल है. तबीयत बिगड़ने के बाद जब इसकी जानकारी जेल प्रशासन को मिली, तो चिकित्सकों को भेज कर उनके स्वास्थ्य की जांच की गयी. इन जवानों […]
रांची: ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले होटवार जेल में आंदोलन कर रहे होमगार्ड के छह जवानों की तबीयत रविवार को बिगड़ गयी. इनमें एक महिला भी शामिल है. तबीयत बिगड़ने के बाद जब इसकी जानकारी जेल प्रशासन को मिली, तो चिकित्सकों को भेज कर उनके स्वास्थ्य की जांच की गयी. इन जवानों का अनशन जारी है.
यह जानकारी ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन, रांची जिला के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज पांडेय ने दी. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार होमगार्ड के जवानों की मांगें नहीं मानती है, आंदोलन जारी रहेगा.
उल्लेखनीय है कि होमगार्ड के जवान अपनी विभिन्न मांगों के लेकर पिछले कुछ दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन के दौरान ही जवानों ने राजेंद्र चौक के पास 16 अप्रैल को सड़क जाम कर दिया था. इसी आरोप में पुलिस ने होमगार्ड के 29 जवानों को गिरफ्तार कर दूसरे दिन जेल भेज दिया था. जमानतीय धारा में केस दर्ज होने के बावजूद होमगार्ड के जवानों ने जमानत नहीं
ली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement