31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घेराव के बाद थाने से छोड़ा गया युवकों को

रांची: लूट के आरोप में पकड़े गये पिस्कामोड़ निवासी पवन शर्मा और गुड्डू शर्मा को छुड़ाने के लिए शुक्रवार को विभिन्न राजनीतिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सुखदेवनगर थाने का घेराव कर दिया. बताया जाता है कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने 27 अगस्त को हिरासत में लिया था. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही थी. […]

रांची: लूट के आरोप में पकड़े गये पिस्कामोड़ निवासी पवन शर्मा और गुड्डू शर्मा को छुड़ाने के लिए शुक्रवार को विभिन्न राजनीतिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सुखदेवनगर थाने का घेराव कर दिया.

बताया जाता है कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने 27 अगस्त को हिरासत में लिया था. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही थी. शुक्रवार को दिन के करीब 12.30 बजे दोनों को छुड़ाने के लिए विश्वकर्मा जीवन कल्याण, भाजपा, कांग्रेस, आजसू व झामुमो सहित कई संगठनों के लोग थाना पहुंचे और घेराव कर दिया. उनका कहना था कि दोनों निदरेष हैं. पुलिस बेवजह उन्हें परेशान कर रही है. अंतत: भीड़ के दबाव को देखते हुए पुलिस को दोनों को छोड़ना पड़ा. जानकारी के मुताबिक 26 अगस्त की रात बालचंद साव के घर लूटपाट हुई थी. अपराधियों के हमले में उनका पुत्र जख्मी हो गया था. बताया जाता है कि दोनों उसी दिन वहां ऑफिस में फर्नीचर का काम कर रहे थे. पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को हिरासत में ले लिया था.

घेराव करनेवाले दोषी पुलिसकर्मियों को एक पखवाड़े के अंदर बरखास्त करने की मांग कर रहे थे. मौके पर भाजपा के संजय सेठ, संजय जायसवाल, प्रदीप तुलस्यान, दीपक लाल, विनय कुमार शर्मा, शिव किशोर शर्मा, अतेंद्र नाथ बैद्य सहित कई नेता उपस्थित थे. इधर, घेराव के वक्त थाना के बाहर देर तक भीड़ लगी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें