Advertisement
बिजली चोरी रोकने के लिए तैयार करें प्रस्ताव, मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश
रांची : राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बिजली चोरी रोकने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया. राज्य में ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन लॉस (टीएंडडी लॉस) की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने ऊर्जा सचिव को इससे संबंधित निर्देश दिया. ऊर्जा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री को इस बात की जानकारी दी गयी कि राज्य […]
रांची : राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बिजली चोरी रोकने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया. राज्य में ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन लॉस (टीएंडडी लॉस) की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने ऊर्जा सचिव को इससे संबंधित निर्देश दिया.
ऊर्जा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री को इस बात की जानकारी दी गयी कि राज्य में फिलहाल टीएंडडी लॉस 41 प्रतिशत है, जो अत्यधिक है. टीएंडडी लॉस के अधिक होने का मुख्य कारण बिजली की चोरी है. बिजली चोरी की वजह से सरकार को सालाना करीब 1000 करोड़ रुपये रिसोर्स गैप के रूप में बिजली बोर्ड को देना पड़ता है.
मुख्यमंत्री ने टीएंडडी लॉस को न्यूनतम स्तर पर लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस साल इसे 41 से 31 प्रतिशत किया जाये. साथ ही बिजली चोरी रोकने के लिए विधेयक का प्रारूप तैयार करें, ताकि विधानसभा से पारित करा कर इसे अधिनियम का रूप दिया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement