27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो चालकों ने दिया धरना, सहायक हटाये गये

रांची : आरटीए कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व परमिट की समस्या को लेकर झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ (लंकेश गुट) ने आयुक्त कार्यालय के समीप धरना दिया. बाद में आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा. आयुक्त ने आरटीए राजेश बरवार को परमिट के लिए भ्रष्टाचार में लिप्त आरटीए कार्यालय के सहायक कौशल किशोर को हटाने […]

रांची : आरटीए कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व परमिट की समस्या को लेकर झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ (लंकेश गुट) ने आयुक्त कार्यालय के समीप धरना दिया. बाद में आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा.
आयुक्त ने आरटीए राजेश बरवार को परमिट के लिए भ्रष्टाचार में लिप्त आरटीए कार्यालय के सहायक कौशल किशोर को हटाने का आदेश दिया. उनके स्थान पर आयुक्त कार्यालय की गोपनीय शाखा में कार्यरत पंकज कुमार को पदस्थापित किया गया है.
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष लंकेश सिंह, सचिव नागेंद्र पांडेय व सुनील सिंह सहित ऑटो चालकों ने आयुक्त को बताया कि परमिट धारी ऑटो का परमिट हस्तांतरण व प्रतिस्थापन नहीं किया जा रहा है.
आयुक्त ने उन्हें परमिट का हस्तांतरण व शेष ऑटो परमिट स्टिकर की मांग को बोर्ड की बैठक में सहमति प्रदान करने का आश्वासन दिया. वर्तमान में 2335 ऑटो को परमिट दिया गया है.
जबकि कुल 2716 ऑटो को परमिट दिया जाना था. बुधवार को धरना में लंकेश सिंह,नागेंद्र पांडेय, सुनील सिंह ,मंटू लाला, कुमोद वर्मा, पवन झा, बबलू सिंह ,सुरेंद्र यादव सहित कई ऑटो चालक शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें