Advertisement
कोकर मार्ग पर शुरू हुआ ऑटो परिचालन, डीजल ऑटो चालकों का आंदोलन आज से
रांची : मेन रोड-कोकर मार्ग पर तीन दिनों से बंद पेट्रोल ऑटो का परिचालन मंगलवार से शुरू हो गया. मंगलवार को बूटी मोड़, कोकर, लालपुर होते हुए मेन रोड अलबर्ट एक्का चौक तक चलने वाले ऑटो पूर्व की तरह अपने निर्धारित स्टैंड से चले. गौरतलब है कि अलबर्ट एक्का चौक के समीप (सेंटेवीटा अस्पताल के […]
रांची : मेन रोड-कोकर मार्ग पर तीन दिनों से बंद पेट्रोल ऑटो का परिचालन मंगलवार से शुरू हो गया. मंगलवार को बूटी मोड़, कोकर, लालपुर होते हुए मेन रोड अलबर्ट एक्का चौक तक चलने वाले ऑटो पूर्व की तरह अपने निर्धारित स्टैंड से चले.
गौरतलब है कि अलबर्ट एक्का चौक के समीप (सेंटेवीटा अस्पताल के सामने) से परिचालन करनेवाले ऑटो को नौ अप्रैल से वहां लगाने पर पाबंदी लगा दी थी.
पाबंदी ट्रैफिक एसपी के आदेश पर लगाया गया था. सभी ऑटो को प्लाजा चौक पर ही रोक दिया जा रहा था. इसके विरोध में 10 अप्रैल से ऑटो चालक हड़ताल पर चले गये थे. 13 अप्रैल को संघ व लालपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी प्रमोद रंजन के साथ हुई वार्ता के बाद स्थिति सामान्य हुई थी. ऑटो चालकों को आदेश दिया गया है कि वे रोड के किनारे लगा कर ऑटो का परिचालन करेंगे. रोड जाम होने की स्थिति में उन पर कार्रवाई की जायेगी.
डीजल ऑटो चालकों का आंदोलन आज से
रांची : रटीए कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व परमिट की समस्या को लेकर झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ (लंकेश गुट) ने चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है. पहले चरण में महासंघ द्वारा 15 अप्रैल को आयुक्त कार्यालय के समीप दिन के 12 बजे एक दिवसीय धरना दिया जायेगा.
महासंघ के प्रदेश सचिव नागेंद्र पांडेय ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से परमिट धारी ऑटो का परमिट हस्तांतरण व प्रतिस्थापन नहीं किया जा रहा है. साथ ही 2736 परमिट जारी करने की जगह 2335 ऑटो का परमिट जारी किया गया है. एक साजिश के तहत आरटीए कार्यालय के सहायक द्वारा परमिट की संख्या कम की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement