Advertisement
भोक्ताओं ने बरसाये फूल
मंडा पूजा : बारिश के बावजूद उमड़ी भीड़, झूलन का आयोजन पूजा के बाद लोगों के बीच आम एवं सत्तू का प्रसाद बांटा गया रांची : चुटिया स्थित महादेव मंडा में आयोजित मंडा पूजा के तहत मंगलवार को झूलन का आयोजन हुआ. इस अवसर पर 74 भोक्ताओं (मंडा पूजा में शामिल भक्त) को एक-एक कर […]
मंडा पूजा : बारिश के बावजूद उमड़ी भीड़, झूलन का आयोजन
पूजा के बाद लोगों के बीच आम एवं सत्तू का प्रसाद बांटा गया
रांची : चुटिया स्थित महादेव मंडा में आयोजित मंडा पूजा के तहत मंगलवार को झूलन का आयोजन हुआ. इस अवसर पर 74 भोक्ताओं (मंडा पूजा में शामिल भक्त) को एक-एक कर लकड़ी के एक बड़े लट्ठे पर बांध कर झुलाया गया. भोक्ताओं ने झूलते हुए नीचे खड़े श्रद्धालुओं पर फूल बरसाये. श्रद्धालुओं में भी उन फूलों को ग्रहण करने की होड़ मची रही. महिला श्रद्धालुओं ने आंचल फैला कर फूलों को ग्रहण किया.
इससे पूर्व सबसे पहले भोक्ताओं ने प्राचीन श्री राम मंदिर में पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद लोगों के बीच आम एवं सत्तू का प्रसाद बांटा गया. इसके बाद एक कंटीले चक्र (बनस कांटा) पर पटभोक्ता को सुलाया गया. इसके बाद गुलक्ष्ची के फूलों से सजे-धजे श्रद्धालु शोभायात्र के साथ महादेव मंडा पहुंचे, जहां पर झूलन का कार्यक्रम हुआ.
झूलन तीन बजे से होना था, लेकिन बारिश की वजह से यह शाम साढ़े पांच बजे के बाद शुरू हुआ. बारिश के बावजूद चुटिया व आसपास के मोहल्ले से बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ झूलन कार्यक्रम में शामिल हुए. मंडा पूजा पिछले एक अप्रैल से चल रही है और इस दौरान भोक्ताओं ने भगवान महादेव को प्रसन्न करने के लिए कठिन साधना की. बुधवार को छठी के साथ मंडा पूजा का समापन होगा.
पूजा के आयोजन में श्री शिव मंडा पूजा समिति के मुख्य संरक्षक विजय साहू, संरक्षक सुरेश साहू, अध्यक्ष राधेश्याम केसरी, कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद गोप, महामंत्री राजकुमार महतो सहित रवि गोप, छत्रधारी महतो, ललन साहू, मनोज गोप सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement