Advertisement
प्रदीप ने सीएम को पत्र लिखा
जेपीएससी-एसएससी पर उठाये सवाल, कहा -राज्य के नौजवानों का मारा जा रहा है हक रांची : झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर जेपीएससी और एसएससी के माध्यम से होने वाली बहाली में आरक्षण के प्रावधान पर सवाल उठाया. श्री यादव ने कहा कि झारखंड में बहाली […]
जेपीएससी-एसएससी पर उठाये सवाल, कहा -राज्य के नौजवानों का मारा जा रहा है हक
रांची : झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर जेपीएससी और एसएससी के माध्यम से होने वाली बहाली में आरक्षण के प्रावधान पर सवाल उठाया. श्री यादव ने कहा कि झारखंड में बहाली प्रक्रिया की जितनी भी नियमावली है, वह राज्य के नौजवानों के हित में नहीं है. यहां के छात्रों का हक मारा जा रहा है.
बाहरी लोगों को नौकरी दी जा रही है.आरक्षण की श्रेणी में आने वाले छात्रों को अधिक अंक लाने के बाद भी सामान्य वर्ग में शामिल नहीं किया जा रहा है. यह न्याय नहीं है. वहीं सामान्य कोटा के 10 फीसदी छात्र बाहर के लोगों को नहीं रोक पा रहे हैं. सामान्य सीटों पर बिहार, यूपी और ओड़िशा के छात्र आ रहे हैं. सरकार की यह नीति झारखंड और आरक्षित वर्ग के विरोध में है.
सरकार एक आदेश जारी कर जेपीएससी और एसएससी को स्पष्ट निर्देश दे. सरकार जेइ के मेंस और जेपीएससी की पांचवीं पीटी की परीक्षा अविलंब स्थगित की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement