Advertisement
बाबू! मारपीट करने के बाद गाली-गलौज भी देते थे
भाग कर आयोग पहुंची बच्ची ने बतायी अपनी पीड़ा रांची : बाबू! मेरे साथ मारपीट भी करते थे और गाली-गलौज भी देते थे. काम करने के अलावा मुङो कुत्तों को खाना खिलाने, कुत्तों के कमरे को साफ करने का काम दिया जाता था. अब मैं वहां काम करने नहीं जाऊंगी. यह कहना है 13 वर्षीय […]
भाग कर आयोग पहुंची बच्ची ने बतायी अपनी पीड़ा
रांची : बाबू! मेरे साथ मारपीट भी करते थे और गाली-गलौज भी देते थे. काम करने के अलावा मुङो कुत्तों को खाना खिलाने, कुत्तों के कमरे को साफ करने का काम दिया जाता था. अब मैं वहां काम करने नहीं जाऊंगी. यह कहना है 13 वर्षीय राजकुमारी की. जो किशोरगंज स्थित एक घर में काम करती थी. वहां उसे काफी प्रताड़ित किया जाता था. मौका देख कर वो वहां से भाग गयी.
राजकुमारी को रातू रोड में घूमते देख महिला थाना की कांस्टेबल ने उसे बाल अधिकार संरक्षण आयोग में लाया. बच्चाी काफी डरी हुई थी. उस बच्चाी के साथ एक महिला भी आयोग कार्यालय आयी जो खुद को राजकुमारी की पड़ोसी बता रही थी.
आयोग की अध्यक्ष रूप लक्ष्मी मुंडा, रंजना कुमारी व डॉ मनोज कुमार ने बच्चाी से जानकारी ली. इस दौरान बच्चाी ने बताया कि वे लोग काम करवाते थे, पर पैसे नहीं देते थे.
श्रीमती मुंडा ने बताया कि बच्चाी की काउंसलिंग की जायेगी. इसे फिलहाल शेल्टर होम भेज दिया जायेगा. इसके बाद राजकुमारी के माता-पिता से भी पूछताछ की जायेगी. इसके बाद वो जिस घर में काम करती थी, उसके सदस्यों से पूछताछ होगी. राजकुमारी पालकोट की रहने वाली है. इसके पिता ठीबू महली खेती करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement