रांची: राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अंगरेजी माध्यम से पढ़ाने की योजना असफल साबित हुई है. अंगरेजी शिक्षा के लिए बने मॉडल स्कूलों में नामांकन के लिए बच्चे नहीं मिल रहे. वर्ष 2013 में नामांकन के लिए हुए टेस्ट में 812 सीटें रिक्त रह गयीं. इन स्कूलों में कुल 3560 सीटों पर नामांकन के लिए टेस्ट लिया गया, जिसमें से 2748 बच्चों का चयन हुआ.
मॉडल स्कूल केंद्र प्रायोजित योजना है. जिसमें राज्य के 203 प्रखंड में केंद्रीय विद्यालय के तर्ज पर स्कूल खोले जाने हैं. इन स्कूलों में अंगरेजी माध्यम से पढ़ाई की व्यवस्था है. प्रत्येक स्कूल में कक्षा छह में 40 सीटों पर नामांकन होता है. राज्य में अब तक 89 मॉडल स्कूल खोले गये है. एक स्कूल में 40 विद्यार्थी के नामांकन की व्यवस्था है. पर स्कूलों को बच्चे नहीं मिल रहे हैं. गत वर्ष भी इन स्कूलों में सीट खाली रह गये थे. इनमें 25 स्कूल ऐसे हैं, जिसमें नामांकन के लिए कुल सीट से कम आवेदन जमा हुए. कुछ स्कूलों में तो दस से भी कम छात्र आये. राज्य के 89 मॉडल स्कूल में से मात्र आठ स्कूल ऐसे हैं जिसमें पर्याप्त विद्यार्थी चयनित हुए.
गोविंदा आला रे.मटकी संभाल.
राजधानी में बुधवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनायी गयी. रात 12 बजे बजे भगवान के जन्म लेते लोगों ने भगवान के जयकारे लगाये. शहर के मंदिरों में आकर्षक सजावट की गयी थी. मुहल्लों-टोलों में भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन-कीर्तन हुए.
रांची: श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में बुधवार को अलबर्ट एक्का चौक पर दही हांडी प्रतियोगिता हुई. इसमें सात टीमों ने भाग लिया. इसमें जीवा योगा जिमनास्टिक टीम विजेता बनी. पूर्व स्पीकर सीपी सिंह ने उसे 71 हजार रुपये व शील्ड देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता में बेस्ट ड्रेस का पुरस्कार कोलकाता बाजार की टीम को दिया गया. वहीं बालिकाओं की तीनों टीम को 51-51 सौ रुपये दिये गये. 10 हजार से ज्यादा लोग इस पल के गवाह बने. कार्यक्रम का शुभारंभ भजन संध्या के साथ हुआ.
प्रसिद्ध गायक अनिल शर्मा ने एक से बढ़ कर एक भजन गा कर लोगों को खूब झूमाया. श्री शर्मा ने तूने मुङो बुलाया.. , गोविंदा आला रे आला.., प्रेम से बोलो जय माता दी.. जैसे कई कई भजन गाये. दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता में सबसे पहले महिलाओं की टीम योगा ने 35 फीट उंची हांडी तोड़ने का प्रयास किया. फिर महिला टीम जिमनास्टिक होटवार व नेशनल योगा प्रशिक्षण ने कई बार हांडी को तोड़ने की कोशिश की. लड़कों की टीम में जिला योग जिमनास्टिक की टीम ने तीन प्रयास किया, पर सफल नहीं हुए.
कोलकाता बाजार टीम एक बार हांडी तक पहुंच गयी, लेकिन वह हांडी पर रखे नारियल के बजाय अन्य वस्तु से हांडी तोड़ा. जज ने इसे अवैध घोषित कर दिया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह, पूर्व स्पीकर सीपी सिंह, पूर्व सांसद अजय मारू, समिति के अध्यक्ष संजय सेठ, वरिष्ठ पत्रकार बलबीर दत्त, वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, आइजी एमएस भाटिया, पत्रकार विजय पाठक आदि उपस्थित थे. अलबर्ट एक्का चौक को दुल्हन की तरह सजाया गया था. भीड़ को देखते 30 फीट के एलसीडी पर प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण किया जा रहा था.