Advertisement
शिकायतों पर निगम मौन
शहर में अवैध ढंग से लग रहे मोबाइल टावर रांची : रांची निगम क्षेत्र के गली मोहल्ले में धड़ल्ले से मोबाइल टावरों को लगाया जा रहा है. वह भी नगर निगम के बिना परमिशन से. जबकि बोर्ड की पिछली बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि आगे से अब शहर में अब जो भी […]
शहर में अवैध ढंग से लग रहे मोबाइल टावर
रांची : रांची निगम क्षेत्र के गली मोहल्ले में धड़ल्ले से मोबाइल टावरों को लगाया जा रहा है. वह भी नगर निगम के बिना परमिशन से. जबकि बोर्ड की पिछली बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि आगे से अब शहर में अब जो भी मोबाइल टावर लगेंगे, उन्हें नगर निगम से परमिशन लेना ही पड़ेगा. परंतु मोबाइल कंपनियों व भवन मालिक के गंठजोड़ से बिना किसी को सूचना दिये ही मोबाइल टावर को खड़ा कर दिया जा रहा है.
15 दिन में आयी 10 से अधिक शिकायतें
रांची नगर निगम में पिछले 15 दिनों में अवैध रूप से लगाये जाने वाले इन मोबाइल टावरों की 10 से अधिक शिकायतें पहुंच चुकी है. इसमें अशोक नगर, चुटिया कृष्णापुरी, बरियातू हाउसिंग कॉलोनी, कोकर, रातू रोड, किशोरगंज इलाके की शिकायतें हैं. परंतु इन शिकायतों के आलोक में अब तक टावर निर्माण का काम बंद नहीं हुआ है.
टावर लगाते हैं पहले अनुमति लेते हैं बाद में
रांची नगर निगम क्षेत्र में वर्तमान में 357 से अधिक मोबाइल टावर हैं. परंतु उनमें से मात्र 13 टावर ही ऐसे हैं, जिन्होंने निगम से टावर लगाने से पूर्व विधिवत रूप से परमिशन लिया है. जबकि 97 मोबाइल टावरों के लिए निर्माण के बाद निगम से परमिशन लेने का आवेदन दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement