35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रस्ताव फिर सब कमेटी के पास

रांची: रांची विवि सिंडिकेट ने 2013 में छात्र संघ चुनाव का प्रस्ताव पुन: सब कमेटी के पास भेज दिया है, जबकि सीनेट में शिक्षक प्रतिनिधि चुनाव कराने के लिए तिथि का निर्धारण फिर से किया जायेगा. पूर्व में सीनेट उपसमिति ने कॉलेज व पीजी विभाग में 28 सितंबर को प्रत्यक्ष प्रणाली व नौ अक्तूबर को […]

रांची: रांची विवि सिंडिकेट ने 2013 में छात्र संघ चुनाव का प्रस्ताव पुन: सब कमेटी के पास भेज दिया है, जबकि सीनेट में शिक्षक प्रतिनिधि चुनाव कराने के लिए तिथि का निर्धारण फिर से किया जायेगा. पूर्व में सीनेट उपसमिति ने कॉलेज व पीजी विभाग में 28 सितंबर को प्रत्यक्ष प्रणाली व नौ अक्तूबर को विवि मुख्यालय स्तर पर अप्रत्यक्ष प्रणाली चुनाव कराने का निर्णय लिया था. विवि में सीनेट में शिक्षक व कर्मचारी प्रतिनिधि चुनाव के लिए बनायी गयी गाइड लाइन की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है.

कुलपति डॉ एलएन भगत की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी व छात्र संघ चुनाव के लिए सीनेट उप समिति के नये सदस्यों का मनोनयन किया गया. इसमें रांची कॉलेज के प्राचार्य डॉ यूसी मेहता को अध्यक्ष व पूर्व विधायक सह सिंडिकेट सदस्य रामचंद्र नायक को सदस्य के रूप में शामिल किया गया हैं. इनका मनोनयन क्रमश: डॉ मंजु सिन्हा व डॉ आनंद मुरारी तिवारी की जगह किया गया है.

इसके अलावा एनएसएस कैडेट्स को टाटा इंस्टीटय़ूट ऑफ सोशल साइंस, मुंबई द्वारा स्कील डेवलपमेंट कोर्स के लिए रांची कॉलेज और रांची वीमेंस कॉलेज में नि:शुल्क संसाधन उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. बैठक में मौलाना आजाद कॉलेज में शासी निकाय के गठन के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी गयी. हालांकि विवि द्वारा शासी निकाय में विवि प्रतिनिधि का मनोनयन पहले कर दिये जाने से कॉलेज के प्रस्ताव को अस्वीकृति कर दिया गया. संघमित्र बीएड कॉलेज, चुटूपालू को सत्र 2013-14 के लिए सशर्त संबद्धता दी गयी है. सिंडिकेट ने उक्त कॉलेज में तीन माह के अंदर फिर से शर्त के अनुपालन की जांच करने का निर्णय लिया है. बैठक में रांची वीमेंस कॉलेज में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की एटीएम लगाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी. हालांकि, इससे पूर्व तीन बार यह मामला सिंडिकेट में आया था, लेकिन हर बार तकनीकी कारणों से मामला खारिज कर दिया गया था.

निर्मला कॉलेज की दर्शनशास्त्र शिक्षिका रंजू कुमारी को जेपीएससी की अनुशंसा पर प्रोन्नति दी गयी. रांची वीमेंस कॉलेज में जजर्र पड़े हॉस्टल व भवन को तोड़ने की अनुमति सिंडिकेट ने दे दी. इससे पूर्व सरकार के इंजीनियर से एनओसी लेना आवश्यक होगा. नये भवन निर्माण के लिए तीन करोड़ 55 लाख की स्वीकृति दी गयी है. जेपीएससी के सदस्य डॉ जेएल उरांव को तीन वर्ष बाद लियेन की स्वीकृति दी गयी. वहीं डीएन ओझा, कालीनाथ झा, शकील अहमद, मनोजीत प्रसाद, विद्यानंद चौधरी और राजकुमार को भी लियेन की घटनोत्तर स्वीकृति दी गयी. डॉ राजेश कुमार को कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति दी गयी. बैठक में प्रतिकुलपति, रजिस्ट्रार सहित लगभग सभी सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें