वक्ताओं ने कहा कि बिहार में 1571 अनुबंधकर्मियों को नियमित कर दिया गया है. राज्य में भी स्वास्थ्य विभाग में अनुबंधकर्मियों की सीधी नियुक्ति की गयी.
संघ ने चेतावनी दी है कि मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाये नहीं तो 15 अप्रैल से सामूहिक भूख हड़ताल की जायेगी. इससे बिजली व्यवस्था बाधित होगी. बैठक की अध्यक्षता संतोष कुमार व संचालन वरुण कुमार ने किया.