रांचीः सांसद सुबोधकांत सहाय ने रविवार को टेलीफोन पर एचइसी के सीएमडी आर मिश्र से बात की एवं पिछले दिनों दिल्ली में हुई त्रिपक्षीय वार्ता में बनी सहमति को लागू करने को कहा. इस पर श्री मिश्र ने कहा कि 31 अगस्त तक लागू कर दिया जायेगा. यह जानकारी एचइसी समन्वय समिति के प्रतिनिधिमंडल को श्री सहाय ने दी.
सुबोधकांत सहाय से मिलने गये प्रतिनिधिमंडल में उमाशंकर सिंह, योगेंद्र सिंह, वीएन चौधरी, लालदेव सिंह, पीके सिंह, सुधांशु, लक्ष्मण दास, राजेंद्र तिवारी, यशवंत मिश्र, कैलाश मुनी, रामकुमार नायक, जान मोहम्मद, जिउतराम पासवान, श्रीनिवास शर्मा शामिल थे.