Advertisement
खलारी-बीजूपाड़ा मार्ग जाम
चान्हो में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, तीन घायल चान्हो़ : बीजूपाड़ा-खलारी मार्ग पर सिटी मोड़ के समीप मंगलवार को ट्रक की चपेट में आकर ऑटो में सवार बुढ़मू की ओझा साड़म निवासी चंदरो देवी (35) की मौत हो गयी, जबकि चंदरो देवी की ही डेढ़ माह की बच्ची समेत तीन लोग घायल हो […]
चान्हो में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, तीन घायल
चान्हो़ : बीजूपाड़ा-खलारी मार्ग पर सिटी मोड़ के समीप मंगलवार को ट्रक की चपेट में आकर ऑटो में सवार बुढ़मू की ओझा साड़म निवासी चंदरो देवी (35) की मौत हो गयी, जबकि चंदरो देवी की ही डेढ़ माह की बच्ची समेत तीन लोग घायल हो गये. घटना सुबह करीब सात बजे की है़
बताया जा रहा है कि ऑटो पर सवार सभी लोग सब्जी लेकर ब्रांबे साप्ताहिक हाट जा रहे थ़े इसी क्रम में सिटी मोड़ के समीप बीजूपाड़ा से खलारी की ओर जा रहे 10 चक्का वाले एक ट्रक ने ऑटो में धक्का मार दिया, जिससे ऑटो पलट गया. इस घटना में ऑटो में सवार चंदरो देवी व उसकी बच्ची समेत कमल मुंडा (40), शीला देवी (36) व बजरंग मुंडा (3) घायल हो गये. सभी को रिम्स ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में चंदरो देवी की मौत हो गयी.
चंदरों देवी की मौत की सूचना मिलने पर ग्रामीण अपराह्न् करीब तीन बजे से सिटी मोड़ के समीप बीजूपाड़ा-खलारी मार्ग जाम कर प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग करने लगे. बाद में खलारी डीएसपी आरपी किशोर, इंस्पेक्टर टीएन सिंह, प्रमुख अनिता देवी के समझाने व उनकी मांग पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के बाद शाम करीब पांच बजे जाम हटा लिया गया. दो घंटे के जाम के कारण बीजूपाड़ा-खलारी मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बताया जा रहा है कि चंदरो देवी व पति चंद्र देव मुंडा की पांच बच्चियां हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement