24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के कई इलाकों में आज भारी बारिश की चेतावनी

आपदा प्रबंधन ने किया आगाह रांची : झारखंड के आपदा प्रबंधन विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और वज्रपात की आशंका जतायी है. विभाग ने राज्य के लोगों को एहतियात बरतने को लेकर आगाह किया है. मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटे में झारखंड के […]

आपदा प्रबंधन ने किया आगाह
रांची : झारखंड के आपदा प्रबंधन विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और वज्रपात की आशंका जतायी है. विभाग ने राज्य के लोगों को एहतियात बरतने को लेकर आगाह किया है. मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटे में झारखंड के पूर्वी हिस्से गोड्डा, साहेबगंज, पाकुड़ और दुमका के कुछ इलाकों सहित सिंहभूम में भी भारी बारिश और वज्रपात की आशंका जतायी है. अगले 48 घंटे रांची और आसपास के इलाकों में भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, तीन अप्रैल की शाम से पांच अप्रैल तक रांची व आसपास के कुछ इलाकों में भी तेज बारिश हो सकती है.
हवा की रफ्तार बढ़ सकती है,खराब हो सकता है मौसम
मौसम वैज्ञानिक डॉ ए बदूद ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिन तक मौसम खराब हो सकता है. हालांकि इसका असर मुख्य रूप से जम्मू कश्मीर व उत्तराखंड में है. उत्तर-पश्चिम की दिशा से हवा चलने के कारण रांची में गरमी का अनुभव नहीं हो रहा है. जबकि दो दिन पहले की बारिश से अधिकतम तापमान में कमी आ गयी है.
उन्होंने कहा : रांची में वर्षा की चेतावनी से घबराने की आवश्यकता नहीं है. अरब सागर से जो नमी झारखंड की ओर आयी थी, उसमें कमी आ गयी है. स्थानीय स्तर पर भी बादल का निर्माण हुआ था. वह भी अब पूर्वी सिंहभूम की ओर चला गया है. इससे उस इलाके में भी वर्षा होने की संभावना है.
मुख्य सचिव ने दिया निर्देश
मुख्य सचिव राजीव गौबा ने सोमवार को सभी आयुक्तों और उपायुक्तों को नुकसान का आकलन करने का निर्देश दिया है. कहा है कि पिछले दिनों मौसम में आये अचानक बदलाव और बारिश, ओला वृष्टि व आंधी-तूफान की घटनाओं से आम लोगों को नुकसान हुआ है. इसका तत्काल आकलन किया जाये. खास कर कच्चे मकान और फसल के नुकसान के लिए जिलों में उपलब्ध निधि से आपदा प्रबंधन के मानकों के तहत बगैर किसी विलंब के भुगतान करना सुनिश्चित करें. मुख्य सचिव ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि यदि पैसे की कमी होती है, तो आपदा प्रबंधन से इसकी मांग करें.
कैसा रह सकता है रांची का तापमान (डी से में )
तिथि अधिकतम न्यूनतम
31 मार्च 33 20
01 अप्रैल 33 19
02 अप्रैल 20 35
03 अप्रैल 20 35
कहां-कहां अधिक बारिश
पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, गोड्डा, साहेबगंज, पाकुड़ और दुमका के कुछ इलाके
कैसा रहेगा रांची का मौसम
– बादल छाये रहेंगे. 24 से 48 घंटे में कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है
– तीन अप्रैल की शाम से पांच अप्रैल तक भारी बारिश, वज्रपात व तेज हवा की आशंका
घबराने की बात नहीं
घबराने की जरूरत नहीं है. पश्चिमी विक्षोभ का असर हो सकता है. संताल परगना और पूर्वी सिंहभूम में अधिक बारिश होने की आशंकाहै. अगले 48 घंटे में रांची में भी बारिश हो सकती है.
डॉ ए बदूद, मौसम वैज्ञानिक
झारखंड-बिहार के कई इलाकों में आंधी-पानी
सोमवार को झारखंड के लगभग सभी इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई. कई इलाकों में वज्रपात भी हुआ. बिहार में वज्रपात से 12 लोगों की मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें