रांची: राज्य में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्ववाली सरकार के मंत्रियों ने अपने लिए पसंदीदा घर की मांग की है. साथ ही उसका पता भी बताया है. सबसे अधिक मांग पूर्व मंत्री सुधा चौधरी के डोरंडा स्थित आवास की है. कल्याण मंत्री साइमन मरांडी और पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान ने सुधा चौधरी के वर्तमान आवास को आवंटित करने की मांग की है. श्री मरांडी ने बैजनाथ राम के एजी कॉलोनी स्थित आवास को भी पसंदीदा सूची में रखा है.
छह में से पांच मंत्रियों ने आवास विभाग को पसंदीदा घरों की सूची सौंप दी है. परिवहन मंत्री चंपई सोरेन पहले से ही मोरहाबादी में मंत्रियों के लिए आवंटित आवास में रहते हैं. इस वजह से उन्होंने आवास आवंटन का आग्रह नहीं किया है.
शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने मोरहाबादी में ही आवास मांगा है. श्रीमती उरांव द्वारा इंगित आवास पर फिलहाल पूर्व मंत्री राजा पीटर का कब्जा है. नगर विकास मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने धुर्वा में एफ -38 आवंटित करने का आग्रह किया है. जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने पूर्व मुख्य सचिव एसके चौधरी के धुर्वा एफ टाइप स्थित आवास को आवंटित करने का आग्रह किया है.