रांची: माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य और पूर्व सांसद वृंदा करात ने कहा कि झारखंड में भी आदिवासी एकता तोड़ने की कोशिश हो रही है. आदिवासी समाज को बांटने की साजिश हो रही है.
जमीन की लूट और संसाधन पर कब्जे के लिए कॉरपोरेट घरानों के इशारे पर सब कुछ हो रहा है. माकपा आदिवासी एकता के लिए प्रयास करेगी. श्रीमती करात शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहीं थीं.
उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में थर्ड फ्रंट की स्थिति के बारे में श्रीमती करात ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इस बार राज्यों के आधार पर गंठबंधन तय किये जा रहे हैं. मौके पर माकपा के राज्य सचिव गोपीकांत बक्शी और राजेंद्र सिंह मुंडा भी मौजूद थे.