Advertisement
गाइडलाइन का पालन नहीं
रांची : राज्य में कृषि विभाग एग्रीकल्चरल टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एजेंसी (आत्मा) गाइड लाइन का पालन नहीं कर रही है. एजेंसी की गाइड लाइन में सभी जिलों में स्थायी परियोजना निदेशक (पीडी) रखने को कहा गया है. एजेंसी की नयी गाइड लाइन 2010 में आयी थी, लेकिन आज तक मात्र आठ जिलों में ही स्थायी परियोजना […]
रांची : राज्य में कृषि विभाग एग्रीकल्चरल टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एजेंसी (आत्मा) गाइड लाइन का पालन नहीं कर रही है. एजेंसी की गाइड लाइन में सभी जिलों में स्थायी परियोजना निदेशक (पीडी) रखने को कहा गया है. एजेंसी की नयी गाइड लाइन 2010 में आयी थी, लेकिन आज तक मात्र आठ जिलों में ही स्थायी परियोजना निदेशक हैं.
हर जिले में जिला स्तर पर आत्मा का गठन करना है. इसका काम कृषि विभाग की स्कीम का प्रचार-प्रसार करना है. किसानों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन करना तथा किसानों को तकनीकी समृद्धि देना है. आत्मा की गाइड लाइन में स्टेट एग्रीकल्चरल मैनेजमेंट एंड एक्सटेंशन ट्रेनिंग इंस्टीटय़ूट (समेति) के निदेशक की नियुक्ति भी स्थायी होनी चाहिए. इसका विज्ञापन भी निकाला गया. इंटरव्यू भी लिया गया. अंतिम निर्णय नहीं हो सका. समेति के वर्तमान निदेशक जटाशंकर चौधरी का चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा में हो गया है. इसके बाद से यह पद एक बार फिर खाली हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement