Advertisement
पांच बार हुआ टेंडर, लेकिन अब तक नहीं बन पाया शवदाह गृह
तारांकित प्रश्नकाल रांची : हजारीबाग में विद्युत शवदाह गृह के निर्माण को लेकर सरकार की ओर से पांच बार टेंडर निकाला गया. इससे पहले आधा दर्जन बार शिलान्यास हुआ, लेकिन अब तक शवदाह गृह का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है. यह सवाल विधायक मनीष जायसवाल ने तारांकित प्रश्नकाल के दौरान उठाया. प्रभारी मंत्री सीपी […]
तारांकित प्रश्नकाल
रांची : हजारीबाग में विद्युत शवदाह गृह के निर्माण को लेकर सरकार की ओर से पांच बार टेंडर निकाला गया. इससे पहले आधा दर्जन बार शिलान्यास हुआ, लेकिन अब तक शवदाह गृह का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है. यह सवाल विधायक मनीष जायसवाल ने तारांकित प्रश्नकाल के दौरान उठाया.
प्रभारी मंत्री सीपी सिंह ने जवाब में कहा कि इसको लेकर पांचवी बार टेंडर निकाला गया था. सिंगल बिड के कारण टेंडर रद्द कर दिया गया. सरकार इस शवदाह गृह का निर्माण वित्तीय वर्ष 2015-16 में पूरा करायेगी. अगर इस बार भी सिंगल टेंडर आता है, तो उसे काम दिया जायेगा.
बेकार पड़ा है 1.30 करोड़ से बना घाघरा का शवदाह गृह : रांची में सरकार की ओर से दो विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कराया गया था. इस पर 2.73 करोड़ रुपये खर्च हुए. हरमू स्थित विद्युत शवदाह गृह का निर्माण छह वर्षो में हुआ. इसको लेकर वर्ष 2002 में टेंडर हुआ था. वहीं दूसरी तरफ 1.30 करोड़ की लागत घाघरा में बना विद्युत शवदाह गृह बेकार पड़ा हुआ है. यहां पर कभी भी लाशें नहीं जली.
शंख नदी पर बने पुल की मरम्मत की जायेगी : विधायक शिव शंकर उरांव के सवाल पर सरकार की ओर से बताया कि गुमला जिला के टाटी और केड़ेंग पथ के बीच शंख नदी पर बने पुल की मरम्मत की जायेगी. इसको लेकर डीपीआर तैयार कर ली गयी है.
30 मार्च तक खराब चापानल की होगी मरम्मत : पेयजल स्वच्छता विभाग के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि लिट्टीपाड़ा विधानसभा में खराब पड़े चापानलों की मरम्मत 30 मार्च तक करा दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement