26 दिसंबर को हुई थी गोली मार कर हत्या जेल में रहते रची थी हत्या करने की साजिश रांची: अरगोड़ा थाना की पुलिस ने ठेकेदार शक्ति सिंह हत्याकांड में पूछताछ के लिए संदीप थापा को रिमांड पर लिया है. उसे एक दिन के रिमांड पर लिया है. फिलहाल उससे इस बिंदु पर पूछताछ चल रही है कि उसने शक्ति सिंह की हत्या क्यों करायी. हालांकि पूछताछ के दौरान संदीप थापा में हत्याकांड में अपनी संलिप्तता की बात को स्वीकार नहीं किया है. लेकिन संदीप थापा ने पुलिस को बताया कि शक्ति सिंह की हत्या सन्नी सिंह, सन्नी मल्लिक और सत्यम पाठक ने मिल कर की गयी है. इस हत्याकांड में मेरी कोई भूमिका नहीं है. उल्लेखनीय है कि शक्ति की हत्या गत 26 दिसंबर को हरमू बिजली ऑफिस के निकट गोली मार कर की गयी थी. शक्ति सिंह पूर्व में संदीप थापा गिरोह के लिए काम कर चुका है. जिसे वर्ष, 2013 में सुखदेवनगर की पुलिस रंगदारी के केस में जेल भी जा चुका है. अभी तक पुलिस की जांच में जो बातें सामने आयी है. उसके अनुसार जेल से ही संदीप थापा ने शक्ति सिंह की हत्या की योजना तैयार की थी. क्योंकि जिन लोगों पर हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में पूर्व से केस दर्ज है. वे सभी संदीप थापा गिरोह के लिए ही काम करते थे. अनुसंधान के दौरान भी पुलिस ने संदीप थापा पर हत्याकांड में शामिल होने का आरोप सही पाया है.
BREAKING NEWS
शक्ति सिंह हत्याकांड में संदीप थापा रिमांड पर
26 दिसंबर को हुई थी गोली मार कर हत्या जेल में रहते रची थी हत्या करने की साजिश रांची: अरगोड़ा थाना की पुलिस ने ठेकेदार शक्ति सिंह हत्याकांड में पूछताछ के लिए संदीप थापा को रिमांड पर लिया है. उसे एक दिन के रिमांड पर लिया है. फिलहाल उससे इस बिंदु पर पूछताछ चल रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement