25 पीटीआर बी में ज्ञापन सौंपते विस्थापित पतरातू़ रैयत विस्थापित स्थानीय मोरचा के 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में पतरातू थर्मल के लिए पूर्व में किये गये भूमि अधिग्रहण, नौकरी, पुनर्वास और मुआवजा के लंबित मामलों का उल्लेख है. प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से पहले 25 गांव के विस्थापितों और लैंड यूजर्स की समस्याओं का समाधान करने और उसके बाद ही पतरातू में नया पावर प्लांट का निर्माण कराने की बात कही. कहा कि 40 वर्ष से विस्थापित हक और अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अबतक कोई ठोस परिणाम नहीं निकल सका है. मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि इस दिशा में सकारात्मक पहल की जायेगा. विस्थापितों के हितों का पूरा ख्याल रखा जायेगा. मौके पर किशोर महतो, राजाराम प्रजापति, रामेश्वर गोप, विजय साहू, आदित्य नारायण प्रसाद, राजाराम प्रसाद, कमलेश सिंह, जितेंद्र मुंडा आदि मौजूद थे़
विस्थापितों ने सीएम को ज्ञापन सौंपा
25 पीटीआर बी में ज्ञापन सौंपते विस्थापित पतरातू़ रैयत विस्थापित स्थानीय मोरचा के 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में पतरातू थर्मल के लिए पूर्व में किये गये भूमि अधिग्रहण, नौकरी, पुनर्वास और मुआवजा के लंबित मामलों का उल्लेख है. प्रतिनिधिमंडल ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement