रांची:प्राइमरी ओलिंपियाड में निबंधन कराने के लिए विद्यालय 0810-8718172 व 09029894379 पर कॉल कर सकते हैं. सीमा वर्मा ने बताया कि कक्षा एक से पांच तक विद्यार्थी प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते है.
प्राइमरी ओलंपियाड में 12 हजार से अधिक छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है. चयनित बच्चे राष्ट्रीय दौर की प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकेंगे. इस प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चे भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होंगे.