30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिटीजन फोरम ने की तोमर की गिरफ्तारी की मांग

तसवीर अमित दास कीरांची: निम्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ बीएस तोमर को गिरफ्तार करने व उनके द्वारा बीके त्रिपाठी पर झूठा शिकायतवाद दर्ज करवाये जाने के विरोध में मंगलवार को झारखंड सिटीजन फोरम ने राजभवन के समक्ष धरना दिया. धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि एक तो यूनिवर्सिटी के चेयरमैन ने […]

तसवीर अमित दास कीरांची: निम्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ बीएस तोमर को गिरफ्तार करने व उनके द्वारा बीके त्रिपाठी पर झूठा शिकायतवाद दर्ज करवाये जाने के विरोध में मंगलवार को झारखंड सिटीजन फोरम ने राजभवन के समक्ष धरना दिया. धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि एक तो यूनिवर्सिटी के चेयरमैन ने झारखंड की लड़की को बहलाया फुसलाया. उसके साथ गलत काम करने का प्रयास किया, जब उस लड़की ने बहादुरी दिखाते हुए चेयरमैन के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी तो यूनिवर्सिटी के चेयरमैन ने लड़की के पिता पर झूठा आरोप लगाया. वक्ताओं ने कहा कि इस पूरे मामले में झारखंड पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध है. झारखंड की पुलिस भी नहीं चाहती है कि तोमर गिरफ्तार हो. उलटा तोमर ने खुद को बचाने के लिए दीपिका रावत नामक लड़की को खड़ा कर पीडि़त लड़की के पिता पर ही शिकायत दर्ज करवा दी है. वक्ताओं ने कहा कि अगर राज्य सरकार यूनिवर्सिटी के चेयरमैन तोमर को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं करवाती है तो इसका विरोध जारी रहेगा. धरने में भाजपा नेता यदुनाथ पांडेय, प्रतिभा पांडेय, राहुल तिवारी, रमेश पुष्कर, ऋषि प्रकाश मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें