21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षु आइएएस के रवैये से जनप्रतिनिधि नाराज

24इचाक1में- बैठक में पंचायत समिति सदस्य.इचाक. प्रशिक्षु आइएएस सह बीडीओ जिसान कमर के रवैये से जनप्रतिनिधि खासे नराज हैं. इस आशय की एक प्रेस विज्ञप्ति प्रमुख सरिता देवी के कार्यालय से जारी की गयी है. ज्ञापंाक 407 दिनांक 19 मार्च के आलोक में 25 तारीख के बजाय 24 मार्च को साढ़े 11 बजे पंसस की […]

24इचाक1में- बैठक में पंचायत समिति सदस्य.इचाक. प्रशिक्षु आइएएस सह बीडीओ जिसान कमर के रवैये से जनप्रतिनिधि खासे नराज हैं. इस आशय की एक प्रेस विज्ञप्ति प्रमुख सरिता देवी के कार्यालय से जारी की गयी है. ज्ञापंाक 407 दिनांक 19 मार्च के आलोक में 25 तारीख के बजाय 24 मार्च को साढ़े 11 बजे पंसस की बैठक बुलायी गयी थी. जिसमें प्रशिक्षु आइएएस जिसान कमर उपस्थ्ति नहीं हुए. साथ ही पदाधिकारी ने स्टॉफ से सदन में सूचना भेजवा दी की बैठक आज नहीं होगी. पदाधिकारी के इस निर्णय से जनप्रतिनिधियों में रोष व्याप्त है. लोगांे ने कहा कि आइएएस के किसी भी बैठक में जनप्रतिनिधि भाग नहीं लेंगे. बैठक में प्रमुख सरिता देवी, जिप सदस्य उमेश मेहता, पंसस कांति देवी, सावित्री देवी, महेश पासवान, जितेश्वर प्रसाद, कोलेश्वर राम, सुभाष कुमार, मालती देवी, सरिता देवी, उर्मिला देवी, मुखिया डेगनारायण मेहता, मंजु मेहता, महेंद्र दास शामिल थे.समय पर नहीं आए जनप्रतिनिधि : प्रशिक्षु आइएएस जिसान कमर ने कहा कि मैं जनप्रतिनिधियों के भावनाओं की कद्र करता हूं. उन्हें भी मेरी व्यस्तता और कायार्ें के दायित्व के बारे में समझना चाहिए. मैं साढ़े 11 बजे सदन में गया तो वहां एक भी जनप्रतिनिधि नहीं दिखे. इसी बीच जिला से आवश्यक कॉल पर मैं वहां चला गया. अगली बैठक की तिथि एक-दो दिन में निर्धारित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें