Advertisement
भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को याद किया
रांची : अमर शहीद भगत सिंह का जन्म भारत के उस हिस्से में हुआ था, जो अब पाकिस्तान में है. जहां उनका जन्म हुआ था (चरबंगा) वहां के लोग बताते हैं कि किसी ने सोचा भी नहीं था कि रात में जुगनुओं का पीछा करनेवाला युवक ऐसा कारनामा करेगा. ऐसा कहना है सामाजिक कार्यकर्ता हुसैन […]
रांची : अमर शहीद भगत सिंह का जन्म भारत के उस हिस्से में हुआ था, जो अब पाकिस्तान में है. जहां उनका जन्म हुआ था (चरबंगा) वहां के लोग बताते हैं कि किसी ने सोचा भी नहीं था कि रात में जुगनुओं का पीछा करनेवाला युवक ऐसा कारनामा करेगा. ऐसा कहना है सामाजिक कार्यकर्ता हुसैन कच्छी का. श्री कच्छी शहीद के गांव भी गये हैं. वहां से जुड़ी यादों को उन्होंने ऑल इंडिया पीपुल फोरम के कार्यक्रम में साझा की. इसका आयोजन माले कार्यालय में किया गया था.
उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह किसी कौम में बंधे नहीं रहे. यही कारण हैं कि आज भी पाकिस्तान के लोग उनकी शहादत को गर्व के साथ याद रखते हैं. उनके आचरण को आज के युवाओं में डालने की जरूरत है.
माले के राज्य सचिव सुखदेव प्रसाद ने केंद्र के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का विरोध करते हुए कहा कि इससे किसानों के अस्तित्व पर सवाल उठता है. इसके लागू होने से देश में खाद्यान्न सुरक्षा का खतरा पैदा हो सकता है. भाजपा ने सत्ता में आकर कॉरपोरेट घरानों के लिए काम करना शुरू कर दिया है. नदीम खान ने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह व्यक्ति नहीं, विचार थे. इस मौके पर अतुल गेरा, एबी शुक्ला, दमोदर तुरी, शुभेंदू सेन, विपिन सिंह, एके राय, आलोका, मो इम्तियाज, जमील अख्तर, आमिर अराफात, राजदेव चंद्रवंशी व अन्य मौजूद थे.
भगत सिंह को दी गयी श्रद्धांजलि
श्री महावीर मंडल रांची महानगर कार्यालय में सोमवार को शहीदे आजम भगत सिंह को याद किया गया. सदस्यों ने सुबह 10 बजे भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. उपरोक्त जानकारी देते हुए महानगर अध्यक्ष तिलकराज आजमानी एवं संगठन महामंत्री रवींद्र वर्मा ने बताया कि झांकी प्रतियोगिता एवं रामनवमी शोभायात्रा के लिए महानगर के पदाधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है. 28 मार्च को निकाली जानेवाली शोभायात्रा के लिए कार्यकारी अध्यक्ष वंशीधर मुंजाल को संयोजक बनाया गया है. झांकी प्रतियोगिता के लिए प्रेम वर्मा को संयोजक बनाया गया है. लाइट व्यवस्था के लिए मुनचुन राय को संयोजक बनाया गया है. मेन रोड संकट मोचन मंदिर की साज-सज्ज के लिए दीपक कुमार पंकज को संयोजक बनाया गया है.
शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि : शहीदी दिवस पर जन संपर्क कार्यालय कोकर की ओर से सोमवार को शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि दी गयी. संस्था के सदस्यों ने कैंडल मार्च निकाला. साथ ही शहीदी दिवस को देश के विकास के रूप में मनाने का संकल्प लिया. संस्था की ओर से सरहुल पर्व पर शिविर लगा कर शोभा यात्रा में शामिल प्रकृति प्रेमियों के बीच चना व शरबत का वितरण किया गया. इस अवसर पर विधायक जीतू चरण राम, कन्हैया झा, तुषार विजयवर्गीय, माणिक चंद्र ठाकुर, निशिकांत चौहान, अरुण गुप्ता, सुभाष अग्रवाल, प्रदीप कुमार, राहुल पांडेय, अजय पाठक, सतीश कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement